विधायक ने कहा, नगर आयुक्त की ओर से जांच मामले में कोई लिखित चिट्ठी नहीं मिली
Advertisement
कंबल जांच का विरोध कर रहे पार्षदों ने कहा, नो कमेंट
विधायक ने कहा, नगर आयुक्त की ओर से जांच मामले में कोई लिखित चिट्ठी नहीं मिली भागलपुुर : नगर निगम में कंबल खरीद मामले में बुधवार को नगर आयुक्त अनवीश कुमार सिंह द्वारा करायी गयी जांच में संवेदक को क्लीन चिट देने के बाद गुरुवार को निगम में इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं थी. […]
भागलपुुर : नगर निगम में कंबल खरीद मामले में बुधवार को नगर आयुक्त अनवीश कुमार सिंह द्वारा करायी गयी जांच में संवेदक को क्लीन चिट देने के बाद गुरुवार को निगम में इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं थी. वहीं कंबल सही नहीं होने की बात कह कर विरोध करने वाले पार्षदों ने भी गुरुवार को कुछ भी बोलने से परहेज किया.
स्थायी समिति सदस्य पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने संवेदक को क्लीन चिट देने के मामले में सिर्फ नो कमेट कहा. पार्षद रंजन सिंह के मोबाइल पर इस मामले में बयान के लिए उनके मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया गया तो कई बार रिंग होने के बाद भी उन्होंने कॉल को रिसीव नहीं किया.
नगर आयुक्त भी जांच से संतुष्ट होंगे : डिप्टी मेयर
वहीं इस मामले में डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि नगर आयुक्त की जांच में कंबल को सही पाया गया है. सबसे न्यूनतम दर वाली बोली को ही क्रय करने का आर्डर मिला था. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस जांच से विधायक भी संतुष्ट हुए होंगे.
जांच की लिखित रिपोर्ट अभी नहीं मिली : नगर विधायक
नगर आयुक्त द्वारा कंबल की जांच मामले में नगर विधायक अजीत शर्मा ने गुरुवार को कहा कि अभी तक नगर आयुुक्त द्वारा कंबल जांच की लिखित रिपोर्ट मुझे नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि पार्षदों की शिकायत पर मैंने नगर आयुक्त को कंबल की जांच के लिए पत्र लिखा था. विधायक श्री शर्मा ने कहा कि नगर निगम स्वतंत्र नहीं स्वायत्त संस्था है. उन्होंने कहा कि जनता के पैसे का सही इस्तेमाल हो ताकि जनता को भी इसका लाभ मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement