24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलकुट की दुकानों पर दिन भर लगी रही ग्राहकों की भीड़

सौ से 120 रुपये किलो बिका दही रात से ही जुटने लगे गंगा तट पर स्नान करने वाले भागलपुर : मकर संक्रांति को लेकर दही के भाव आसमान छू रहे थे. जो दही आये दिन 70 से 80 रुपया किलो बिक रहा था, वहीं दही गुरुवार को सौ से 120 रुपये किलो मिल रहा था. […]

सौ से 120 रुपये किलो बिका दही

रात से ही जुटने लगे गंगा तट पर स्नान करने वाले
भागलपुर : मकर संक्रांति को लेकर दही के भाव आसमान छू रहे थे. जो दही आये दिन 70 से 80 रुपया किलो बिक रहा था, वहीं दही गुरुवार को सौ से 120 रुपये किलो मिल रहा था. दाम बढ़ने का कारण दुकानदारों का कहना था भइया दूध नहीं मिल रहा है हमलोग क्या करें. यह हर साल की बात है कि संक्रांति के दिन ही दही का दाम बढ़ जाता है और दूध की कमी हो जाती. गुरुवार को दही की दुकान पर काफी भीड़ थी.
दही दुकानदार दही नहीं दे पा रहे थे. वेराइटी चौक,
तिलकामांझी चौक पर तिलकुट की दुकानों पर काफी भीड़ थी. तिलकामांझी चौक पर तो तिलकुट दुकान को गुब्बारा से सजाया गया है. डेढ़ से दो सौ रुपये किलो तिलकुट बेचे गये. रात से ही आस-पास के ग्रामीण लोगों की भीड़ गंगा किनारे जमा होने लगी थी. भीड़ पुल घाट में सबसे ज्यादा थी. मकर संक्रांति में घरों में बच्चों के लिए चूड़ा- मुढ़ी और तिल की लाई बनायी गयी. बच्चों के लिए गुरुवार को बहुत से घरों में लाई बनायी जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें