मिलती रही खामियां, लगाते रहे फटकार
Advertisement
एडीआरएम ने भागलपुर स्टेशन पर कई अधिकारियों की लगायी क्लास
मिलती रही खामियां, लगाते रहे फटकार भागलपुर : एडीआरएम सुब्रत सरकार ने गुरुवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई खामियां पकड़ी. खास तौर पर लाइटिंग, सफाई और ड्रेनेज के मामले में उन्हें खामियां मिली. इस पर संबंधित विभाग के वरीय को उन्होंने फटकार लगायी. एडीआरएम ने एरिया मैनेजर आलोक […]
भागलपुर : एडीआरएम सुब्रत सरकार ने गुरुवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई खामियां पकड़ी. खास तौर पर लाइटिंग, सफाई और ड्रेनेज के मामले में उन्हें खामियां मिली. इस पर संबंधित विभाग के वरीय को उन्होंने फटकार लगायी. एडीआरएम ने एरिया मैनेजर आलोक कुमार को कहा- दोबारा जब आयें, तो हमें स्टेशन पर कोई खामी नहीं दिखनी चाहिए.
उन्होंने प्रथम श्रेणी के महिला वेटिंग हॉल के शौचालय में अंधेरा देख इलेक्ट्रिक इंजीनियर अनिल कुमार को फटकार लगायी. कहा कि चेंबर से बाहर निकलते ही नहीं होंगे, तभी तो ट्यूब लाइट नहीं बदली गयी है. एइइ बिजेंद्र कुमार को भी फटकार लगायी. एडीआरएम ने एइइ से ट्यूब लाइट नहीं बदले जाने का कारण पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया स्टॉफ की कमी है.
वरीय सीनियर सेक्शन इलेक्ट्रिक विभाग चाह भी ले, तो सारी लाइट एक साथ नहीं जल सकती. विभाग में कोई भी इंजीनियर आये, वह भी सारी लाइटों को नहीं जला सकता है. एडीआरएम ने आक्रोशित होकर कहा कि चेन्नई और बेंगलुरु में मेंटेन कैसे होता है. आप सभी की मानसिक प्रवृत्ति ठीक नहीं है. काम करना नहीं चाहते हैं.
उन्होंने प्रथम श्रेणी पुरुष वेटिंग हॉल में भी ट्यूब लाइट नहीं जलता देख इंजीनियर को फटकार लगायी. सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल के महिला शौचालय की दीवार पर शौचालय लिखा देखा, तो निर्देश दिया कि अब दीवार पर लिखा काम नहीं चलेगा. यहां शौचालय लिखा मॉर्डन बोर्ड लगायें. एडीआरएम आइआरसीटीसी के फूड प्लाजा का भी निरीक्षण किया और उसके रसोई घर और स्टोर रूम की भी जांच की. ट्रेन लाइटिंग कार्यालय गये और इसके एक गेट को खोला, तो खुला छत मिला.
जहां गंदगी का अंबार लगा था और पानी गिर रहा था. ऑफिस स्टाॅफ ने बताया कि बरसात के दिनों में कार्यालय में पानी जमा हो जाता है. उन्होंने तुरंत आइओडब्ल्यू को बुलाया और उसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने वाणिज्य पर्यवेक्षक पार्सल और अंतर्गामी पार्सल घर का निरीक्षण किया. अंतर्गामी पार्सल घर के रैक और इसके क्षतिग्रस्त सपोर्टिंग को देखा और आइओडब्ल्यू को निर्देश दिया कि इसे दुरुस्त कराया जाये.
उन्होंने स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया और इस दौरान हेल्थ इंस्पेक्टर से कहा कि पिछले तीन साल में क्या-क्या काम किया गया है, इसकी लिखित दिया जाये. उन्होंने रिजर्वेशन ऑफिस का निरीक्षण किया. रिजर्वेशन के स्टोर रूम को कागजों से भरा देख 10 साल से पहले के रद्दी को जलाने कहा. इस पर सुपरवाइजर ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद के कागजात हैं. उन्होंने रिजर्वेशन ऑफिस के एसी को ऑन करके जांच किया.
एडीआरएम के साथ एरिया मैनेजर आलोक कुमार, एसएस ओंकार प्रसाद, मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा, सीनियर डीएमओ डा सत्येंद्र कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार, सीनियर डीएसआे राजेश कुमार आदि साथ थे.
क्वार्टर का किया निरीक्षण, स्टाफ का सुना दर्द : एडीआरएम ने स्टाफ क्वार्टर का निरीक्षण किया और उसके दर्द को सुना. क्वार्टर का निरीक्षण आरपीएफ के एएसआइ सुबोध कुमार के क्वार्टर संख्या 104 (ए और बी) से शुरू की. इस क्रम में एडीआरएम वरीय अनुभाग अभियंता (कार्य) कार्यालय पहुंचे और गड़बड़ व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की और व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement