कॉपी में छेड़छाड़ को लेकर छात्रों ने विवि बंद कराया ………………………………………-मामला कॉपी में 22 नंबर को 62 नंबर करने का -परीक्षा विभाग सहित दूसरे विभागों के कर्मचारी को बाहर निकाला- बंद करा रहे छात्रों व परीक्षा नियंत्रक बीच बहस- कुलपति ने दो दिनों में निदान करने का दिलाया भरोसाफोटो सिटी में टीएमबीयू बंदी नाम सेसंवाददाता, भागलपुर कॉपी में छेड़छाड़ कर नंबर बढ़ाये जाने के आरोप को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने बुधवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को बंद कराया. गुस्साये छात्रों ने पहले परीक्षा विभाग को बंद कराया. विवि प्रशासन व परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ नारेबाजी की. काम कर रहे सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया. परीक्षा नियंत्रक से बाहर निकलने के लिए कहा. इसे लेकर परीक्षा नियंत्रक व बंद करा रहे छात्रों के बीच बहस हो गयी. आखिरकार परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में ही बैठ कर काम करते रहे. आक्रोशित छात्रों ने कार्यालय के बाहर का गेट बंद कर दिया. साथ ही विवि के तमाम विभागों को बंद कराया और कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया. इसे लेकर छात्र संगठन के नेता कुलपति से मुलाकात कर कॉपी में अवैध रूप से नंबर बढ़ाये जाने की शिकायत की. कुलपति ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि दो दिन के अंदर कार्रवाई की जायेगी. कॉपी की जांच होगी और उसे सर्वजनिक किया जायेगा. इसके बाद मामला शांत हुआ. क्या है मामलाएमएम कॉलेज पार्ट थ्री बी-कॉम प्रतिष्ठा आठवां पेपर सत्र 2014 का छात्र मो इस्ताक्यू को 62 नंबर कॉपी में है. छात्र संगठनों का आरोप है कि कॉपी में 22 नंबर ही था. परीक्षा विभाग की मिलीभगत से कॉपी का नंबर बढ़ा कर 62 अंक किया गया है. इसे लेकर परीक्षा नियंत्रक से मिल कर कॉपी की जांच करने के लिए कहा गया, तो टालमटोल करने लगे. छात्र संगठन का आरोप है कि छात्र की कॉपी भी नहीं मिल रही है. इसे लेकर छात्र संगठन के नेता दिन में ही परीक्षा नियंत्रक से मिल कर कॉपी खाेजने के लिए कहा था. शाम का समय दिया गया था. दोबारा परीक्षा विभाग में पहुंचने पर छात्र की कॉपी सार्वजनिक नहीं की गयी और मामला बिगड़ गया. छात्र संगठनों ने कहा – छात्र लोक समता पार्टी के विवि अध्यक्ष शिशिर रंजन सिंह, छात्र संघर्ष समिति के संयोजक अजीत कुमार सोनू, छात्र समाजवादी के विवि अध्यक्ष निलेश यादव व जिला छात्र समागम के पूर्व अध्यक्ष बमबम प्रीत ने कहा कि विवि प्रशासन मामले में निष्पक्ष रूप से जांच कराये. दोषी पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाये. परीक्षा विभाग के कर्मचारी की मिलीभगत से पैसे लेकर अंक बढ़ाया जाता है. पैसे नहीं देने वाले छात्रों को परीक्षा विभाग में दौड़ाया जाता है. यह जानकारी विवि प्रशासन को भी है. विवि प्रशासन जांच करें, तो बड़े पैमाने पर ऐसी गड़बड़ी सामने आयेगी. छात्रों ने कहा कि दो दिनों के अंदर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो विवि में आंदोलन किया जायेगा. ……………………………………….आरोप निराधार, होगी कार्रवाईछात्रों ने जो आरोप लगाया है, वह निराधार है. विश्वविद्यालय के कामकाज को बाधित करना कहीं से भी उचित नहीं है. इस मामले को लेकर छात्रों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.प्रो रमा शंकर दुबे, कुलपति, टीएमबीयू
BREAKING NEWS
कॉपी में छेड़छाड़ को लेकर छात्रों ने विवि बंद कराया
कॉपी में छेड़छाड़ को लेकर छात्रों ने विवि बंद कराया ………………………………………-मामला कॉपी में 22 नंबर को 62 नंबर करने का -परीक्षा विभाग सहित दूसरे विभागों के कर्मचारी को बाहर निकाला- बंद करा रहे छात्रों व परीक्षा नियंत्रक बीच बहस- कुलपति ने दो दिनों में निदान करने का दिलाया भरोसाफोटो सिटी में टीएमबीयू बंदी नाम सेसंवाददाता, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement