नवगछिया : नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन ने सोमवार को नवगछिया आदर्श थाने के विभिन्न मामलों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि लंबित मामलों को निष्पादन में विलंब करने वाले अनुसंधानकर्ता पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि नवगछिया थाना में वर्ष 2011 से लेकर अब तक कुल 50 मामले लंबित चल रहे है. जिनमें हत्या के मामले भी शामिल है.
इन मामलों के निष्पादन के लिए अनुसंधानकर्ताओं को 25 जनवरी तक का समय दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर अनुसंधानकर्ता इस निर्धारित समय में अगर मामलों का निष्पादन नहीं करते हैं, तो अनुसंधानकर्ताओं पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ ने लंबित मामलों की डायरी भी जांच की.
डायरी की जांच करने के बाद उन्होंने अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिया है कि केस की डायरी लिखने के समय कोई कहानी न बनाये. डायरी में साक्ष्य को भी अंकित करें. मौके पर थानाध्यक्ष पुनि संजय कुमार सुधांश, उमाशंकर सिंह, जनकिशोर सिंह, गौरी शंकर सिंह, विजय शंकर सिंह, नजमुल्ला खां सहित थानाध्यक्ष पुनि संजय कुमार सुधांशु मौजूद थे.