24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम की चिंता छोड़ शहर के विकास पर दें ध्यान

ठंड में गरीबों के बीच बांटने के लिए नगर निगम द्वारा कंबल खरीद मामले पर राजनीति गरमाने लगी है. मामले को लेकर विधायक और मेयर के बीच तनातनी बढ़ गयी है. इसका खामियाजा आम शहरी को भुगतना पड़ रहा है. विधायक अजीत शर्मा और निगम की स्थायी समिति के दो सदस्यों ने जहां कम दाम […]

ठंड में गरीबों के बीच बांटने के लिए नगर निगम द्वारा कंबल खरीद मामले पर राजनीति गरमाने लगी है. मामले को लेकर विधायक और मेयर के बीच तनातनी बढ़ गयी है. इसका खामियाजा आम शहरी को भुगतना पड़ रहा है. विधायक अजीत शर्मा और निगम की स्थायी समिति के दो सदस्यों ने जहां कम दाम का कंबल अधिक दाम में खरीदने का आरोप लगाया है, वहीं निगम के कई पार्षदों और क्रय समिति के सदस्यों ने निगम द्वारा कंबल की खरीद को सही बताया है.

भागलपुर : नगर निगम में कंबल खरीद मामले में विधायक के आरोप कम दाम का कंबल अधिक दाम में खरीदने पर कई पार्षदों में आक्रोश है. उनका कहना है कि कंबल खरीद पर निर्णय क्रय समिति की बैठक में हुआ था और कंबल की खरीदारी उचित तरीके से हुई है. इन पार्षदों ने उलटे विधायक पर ही नगर निगम में राजनीति करने का आरोप लगाया और सलाह दी कि विधायक निगम की चिंता छोड़ कर शहर के विकास पर ध्यान दें.
डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने इस मामले पर कहा कि कंबल खरीद को लेकर विधायक का आरोप निराधार है. क्रय समिति में कंबल खरीद का ऑर्डर टेंडर विधि से हुआ है. इसमें गलत का सवाल ही कहां उठता है.
कंबल के लिए जिसने सबसे कम रेट पर टेंडर डाला था, उसे ही कंबल की खरीद का आॅर्डर मिला है. कंबल सही और गुणवत्तापूर्ण हैं. मेयर पर विधायक द्वारा आरोप लगाना गलत है. वहीं क्रय समिति के सदस्य मो मेराज, नीलकमल, पंकज कुमार आदि ने कहा कि विधायक ने जो बात कही है, वह गलत है. क्रय समिति में टेंडर के जरिये कंबल की खरीद हुई है.
इसमें गलत का सवाल ही नहीं है. वहीं पार्षद सदानंद चौरसिया ने कहा कि विधायक अजीत शर्मा को निगम की राजनीति नहीं करनी चाहिए, उन्हें तो शहर के विकास की चिंता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी कई विधायक हुए लेकिन निगम में इस तरह की दखलअंदाजी किसी ने नहीं की. पार्षद अमरकांत मंडल ने कहा कि इस तरह तो निगम क्षेत्र में विकास कार्य ही रुक जायेगा. क्रय समिति में उद्योग विभाग के अधिकारी भी आते हैं और टेंडर से कंबल का क्रय होता है.
इसमें कहां गलत हुआ है. वहीं स्थायी समिति के सदस्य संजय कुमार सिन्हा और रंजन सिंह ने कंबल की खरीद पर विधायक के आरोप को सही बताया. दोनों सदस्यों ने कहा स्थायी समिति में कंबल की खरीद पर निर्णय हुआ, क्रय समिति में परचेज हुआ तो फिर कंबल का सेंपल स्थायी समिति के सदस्यों को क्यों नहीं दिखाया गया. कंबल की खरीद की जांच होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें