मुखिया की हत्या करने जा रहे थे,गिरफ्तार
Advertisement
पुलिस ने तीन सुपारी किलर को शाहकुंड के चांदन पुल के पास किया गिरफ्तार
मुखिया की हत्या करने जा रहे थे,गिरफ्तार एक लाख की ली थी सुपारी पैरडोमिनिया माल पंचायत के मुखिया की हत्या करने जा रहे थे अपराधी उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के एक और मुंगेर के दो अपराधी को पुलिस ने पकड़ा अपराधियों के पास दो लोडेड पिस्तौल, छह कारतूस, दो मोबाइल फोन और बाइक बरामद हुआ भागलपुर […]
एक लाख की ली थी सुपारी
पैरडोमिनिया माल पंचायत के मुखिया की हत्या करने जा रहे थे अपराधी
उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के एक और मुंगेर के दो अपराधी को पुलिस ने पकड़ा
अपराधियों के पास दो लोडेड पिस्तौल, छह कारतूस, दो मोबाइल फोन और बाइक बरामद हुआ
भागलपुर : शाहकुंड थाना क्षेत्र के पैरडोमिनिया माल पंचायत के मुखिया प्रदीप मंडल की हत्या करने जा रहे अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने शाहकुंड थाना क्षेत्र के चांदन पुल के पास से गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से दो लोडेड पिस्तौल, छह कारतूस, दो मोबाइल और बिना नंबर की होंडा साइन बाइक बरामद की गयी है.
गिरफ्तार अपराधियों में एक उत्तर प्रदेश का, जबकि दो मुंगेर जिले के हैं. मुखिया की हत्या के लिए अपराधियों को एक लाख की सुपारी दी गयी थी. एसएसपी विवेक कुमार ने शनिवार की शाम अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी.
सुपारी देने वाले शियाराम और देव नारायण मंडल गिरफ्तार.
शाहकुंड पुलिस ने पैरडोमिनिया माल पंचायत के मुखिया प्रदीप मंडल की हत्या के लिए सुपारी देने वाले उसी गांव के दो लोगों को शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया है. मुखिया की हत्या के लिए सुपारी देने वाले सियाराम मंडल और देव नारायण मंडल उर्फ देवेन मंडल को पुलिस ने उनके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई हैं. पुलिस ने बताया कि मुखिया और पकड़े गये अपराधी के बीच वर्षों से जमीन िववाद चल रहा है. इसी को लेकर हत्या की सुपारी दी गयी.
बबरगंज के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सुपारी भी ले रखी थी. इन तीनों अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि बबरगंज थाना क्षेत्र के एक बड़े प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सुपारी भी उन्होंने ले रखी थी. प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के लिए अपराधियों ने उपयुक्त जगह की रेकी भी कर ली थी. इन अपराधियों ने उसी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सुपारी ली थी जिस पर 28 अक्तूबर को कोर्ट परिसर में गोली मारने की कोशिश की गयी थी. लेकिन गोली उस प्रॉपर्टी डीलर के साथ चल रहे रतन चौधरी को लग गयी थी. इस गोली कांड में भी इन्हीं अपराधियों का हाथ था.
अगस्त में लोहछी के अमित मंडल की हत्या की थी. इसी गिरोह के अपराधियों ने पिछले साल अगस्त में मुंगेर के लोहछी गांव के अमित मंडल की अलीगंज में हत्या कर दी थी. पुलिस की गिरफ्त में आया राजा कुमार भी लोहछी का ही निवासी है. इस तरह इन अपराधियों की गिरफ्तारी से दो पूर्व की घटनाओं और एक हत्या की योजना का खुलासा एक साथ हो गया है.
मुंगेर में भी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. सिर्फ भागलपुर में ही नहीं यह गिरोह द्वारा मुंगेर में भी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था. पुलिस की पूछताछ में ये बात भी सामने आयी. इसको लेकर भागलपुर पुलिस मुंगेर पुलिस से भी संपर्क करेगी. इन अपराधियों ने कई लोगों की हत्या के लिए सुपारी लेने की बात स्वीकार की है जिसका वेरीफिकेशन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement