18 गैस एजेंसी संचालक में से 12 से स्पष्टीकरण तसवीर: मनोज फ्लैग: आपूर्ति की समीक्षा गैस एजेंसी संचालक के खिलाफ बिफरे डीएम महीने की पहली तारीख को गैस एजेंसी संचालक देंगे कनेक्शन व डिलिवरी रिपोर्टकेरोसिन के आठ थोक विक्रेता को नोजल लगाने के निर्देश का देंगे साक्ष्य एसडीओ को वितरित नहीं होने वाले राशन कूपन को सरेंडर करने के निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुरजिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि गैस एजेंसी संचालक को महीने की पहली तारीख को नये कनेक्शन से लेकर घर की डिलिवरी की पूरी रिपोर्ट देनी होगी. इस रिपोर्ट में बैकलॉग सहित घरेलू व व्यावसायिक कनेक्शन का ब्योरा भी होगा. उन्होंने आपूर्ति की समीक्षा बैठक में जिले के 18 गैस एजेंसी संचालक में से मात्र छह के आने पर नाराजगी जतायी और अनुपस्थित 12 एजेंसी संचालक से जवाब-तलब किया है. वे शनिवार को डीआरडीए सभागार में आपूर्ति की समीक्षा बैठक ले रहे थे.उन्होंने कहा कि गैस एजेंसी संचालक किसी भी नये कनेक्शन पर उपभोक्ता को चूल्हा लेने के लिए बाध्य नहीं करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दोनों गैस एजेंसी की गतिविधि की समय-समय पर समीक्षा करेंगे. केरोसिन की कालाबाजारी के बारे में उन्होंने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए अनुमंडल पदाधिकारी स्तर से छापेमारी की जाये. थोक विक्रेता के पूर्व के नोजल लगाने के निर्देश पर उन्हें बताया गया कि 11 थोक विक्रेता में से तीन ने ही नोजल लगाया है और अन्य ने इसकी कार्रवाई चलने की बात कही. डीएम ने आठ थोक विक्रेता से नोजल मामले में कार्रवाई का साक्ष्य विभाग को देने का आदेश दिया. अगर केरोसिन थोक विक्रेता नोजल लगाने को लेकर साक्ष्य नहीं देंगे तो उनका आवंटन रोक दिया जायेगा. उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने तीन माह का टूर रिपोर्ट बनाने के लिए कहा, इसमें उन्हें अपने क्षेत्र के सभी पीडीएस डीलर के दुकान की जांच का उल्लेख हो. राशन कूपन वितरण में डीएम ने कहा कि जहां राशन कूपन बच गया है, वहां पर एसडीओ के माध्यम से समीक्षा करके इसे वापस जिला भेजा जायेगा. इस सरेंडर होनेवाले कूपन की रिपोर्ट भी बनानी है. उन्होंने नये डीलर के लिए सिर्फ एसडीओ नवगछिया के प्रस्ताव पर निर्देश दिया कि सदर अनुमंडल और कहलगांव को जल्द ही आवेदन की जांच करके नये डीलर का प्रस्ताव विभाग को भेजें. इस अवसर पर प्रशिक्षु आइएएस श्याम बिहारी मीणा, एडीएम(जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक, एडीएम(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी, कहलगांव व नवगछिया के एसडीओ, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक अनिल कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी एसएफसी के सहायक गोदाम प्रभारी, गैस एजेंसी संचालक आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
18 गैस एजेंसी संचालक में से 12 से स्पष्टीकरण
18 गैस एजेंसी संचालक में से 12 से स्पष्टीकरण तसवीर: मनोज फ्लैग: आपूर्ति की समीक्षा गैस एजेंसी संचालक के खिलाफ बिफरे डीएम महीने की पहली तारीख को गैस एजेंसी संचालक देंगे कनेक्शन व डिलिवरी रिपोर्टकेरोसिन के आठ थोक विक्रेता को नोजल लगाने के निर्देश का देंगे साक्ष्य एसडीओ को वितरित नहीं होने वाले राशन कूपन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement