Advertisement
इंजीनियरिंग कॉलेज: छात्रों ने आठ घंटे जाम रखा एनएच 80
भागलपुर: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर शुक्रवार को कॉलेज गेट के सामने सुबह ग्यारह बजे से शाम सात बजे तक एनएच-80 को जाम कर दिया. आंदोलनकारी छात्र गेट के सामने सड़क के दोनों ओर बांस लगा कर और बैनर पोस्टर के साथ सड़क पर बैठे थे. इस दौरान […]
भागलपुर: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर शुक्रवार को कॉलेज गेट के सामने सुबह ग्यारह बजे से शाम सात बजे तक एनएच-80 को जाम कर दिया. आंदोलनकारी छात्र गेट के सामने सड़क के दोनों ओर बांस लगा कर और बैनर पोस्टर के साथ सड़क पर बैठे थे. इस दौरान वे कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर हो हंगामा कर रहे थे. छात्र कॉलेज प्रशासन मुरदाबाद व प्रिंसिपल हाय-हाय के नारे भी लगा रहे थे. आंदोलनकारी छात्र जाम स्थल पर समस्या के समाधान के लिए डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे.
सड़क के दोनों आेर लगी वाहनों की कतार : छात्रों के सड़क जाम की सूचना पर जीरोमाइल पुलिस, विधि-व्यवस्था इंसपेक्टर, बीडीओ सबौर व अंचलाधिकारी सबौर जामस्थल पर पहुंचे थे. सबने छात्रों को समझा बुझा कर जाम हटवाने का प्रयास किया, लेकिन आंदोलनकारी छात्र डीएम के अलावा किसी से बात करने को राजी नहीं थे. जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गयी थी. इस रोड से आनेजाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी.
फंसे थे स्कूली बस भी : जाम में कई स्कूली बस भी फंसे थे. स्कूल वाहन के चालकों ने बच्चों को जाम स्थल पर ही उतार कर पैदल घर भेजा. हालांकि आंदोलनकारी छात्र ऐबुलेंस को जाने दे रहे थे. छात्रों के लगातार सड़क जाम से स्थानीय लोगों में आक्रोश भी दिखा. कई स्थानीय लोगों ने छात्रों को जाम हटाने को आग्रह भी किया, लेकिन वे ठस से मस नहीं हुए. आखिरकार शाम सात बजे एसडीएम के वार्ता करने आने पर छात्रों ने जाम हटा लिया. कैंपस के अंदर एसडीएम के साथ वार्ता में समस्या समाधान करने का आश्वासन मिलने के बाद छात्र शांत हुए.
31 दिसंबर की रात से जारी है हंगामा
वर्ष 2015 की अंतिम रात 31 दिसंबर को गर्ल्स हॉस्टल व प्राचार्य आवास के पास हैप्पी न्यू इयर का विश करने को लेकर उठा वबंडर आठ जनवरी को भी जारी रहा. दो जनवरी को फतेहपुर के युवकों के साथ कॉलेज के पिच पर क्रिकेट खेलने व शराब पीने से मना करने के विवाद को लेकर फिर अशांत हो गया. तीन जनवरी को प्राचार्य ने पुलिस की उपस्थिति में ग्रामीणों के साथ छात्रों की बैठक कर मामला शांत किया तो सात जनवरी की शाम फिर से बाहरी लोगों के साथ मारपीट की घटना को लेकर छात्र आंदोलित हो गये. आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य आवास के बाउंड्रीबॉल का गेट तोड़ दिया और नारेबाजी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement