24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों की तलाश में सघन छापेमारी

डीलर हत्याकांड. पुलिस ने दर्ज किया परिजनों का बयान, संदिग्धों से की पूछताछ भागलपुर : सीटीएस परिसर में मंगलवार की शाम पीडीएस डीलर अनिल प्रसाद साह की गोली मार कर हत्या किये जाने के बाद बुधवार को अनिल साह की छोटी बेटी हिना ने पुलिस कोबयान दिया. हिना ने मुकेश और बादल नामक व्यक्ति की […]

डीलर हत्याकांड. पुलिस ने दर्ज किया परिजनों का बयान, संदिग्धों से की पूछताछ
भागलपुर : सीटीएस परिसर में मंगलवार की शाम पीडीएस डीलर अनिल प्रसाद साह की गोली मार कर हत्या किये जाने के बाद बुधवार को अनिल साह की छोटी बेटी हिना ने पुलिस कोबयान दिया.
हिना ने मुकेश और बादल नामक व्यक्ति की चर्चा की है जिससे उसके पिता की मंगलवार की सुबह केरोसिन के कूपन को लेकर झगड़ा हुआ था.किसी अन्य पर संदेह व्यक्त नहीं किया. सिटी एसपी अवकाश कुमार बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचे. बुधवार को अनिल साह के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
छापेमारी में अपराधियों का नहीं मिला सुराग : जिस मुकेश और बादल का कूपन नाम लिखा हुआ और जिससे अनिल साह के झगड़े की बात कही जा रही है पुलिस उसकी तलाश में बुधवार को दिन भर लगी रही पर उसका कहीं पता नहीं चला.
नाथनगर इंस्पेक्टर कैसर आलम, ललमटिया थाना प्रभारी स्वयं प्रभा, मधुसूदनपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार और कजरैली थाना प्रभारी निर्मल कुमार ने अपराधियों की तलाश में बैरिया, रसीदपुर दियारा, अजमेरीपुर और श्रीरामपुर आदि में छापेमारी की. पुलिस को मुकेश और बादल नाम का व्यक्ति नहीं मिला. अजमेरीपुर के बादर और मंगल को संदेह के आधार पर पुलिस पूछताछ के लिए नाथनगर थानालेकर आयी.
कई बिंदुओं पर हो रही जांच : पुलिस अनिल साह की हत्या मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.किसी से जमीन विवाद, डीलरशिप को लेकर विवाद या अन्य कारणों का पता लगाया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो अनिल साह की बड़ी बेटी पर गलत निगाह रखने वाले उन लफंगों की पहचान भी की जा रही है जिनकी अनिल साह ने कुछ नहीं चलने दिया. अभी तक की जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि अनिल साह अक्सर लोगों से उलझ जाता था. कई लोगों से वितरण को लेकर अनिल साल का झगड़ा हो चुका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें