27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन ट्रक खराब , 12 घंटे सबौर एनएच जाम

तीन ट्रक खराब , 12 घंटे सबौर एनएच जाम – घोघा से जीरोमाइल तक रेंगता रहा ट्रकों का काफिला- मसाढ़ू माेड़, खानकित्ता पुल व खानकित्ता पोखर के पास ट्रक हुआ था खराब संवाददाता, भागलपुरसबौर एनएच 80 पर तीन जगहों पर ट्रक खराब होने की वजह से बुधवार तीन बजे सुबह से दोपहर तीन बजे तक […]

तीन ट्रक खराब , 12 घंटे सबौर एनएच जाम – घोघा से जीरोमाइल तक रेंगता रहा ट्रकों का काफिला- मसाढ़ू माेड़, खानकित्ता पुल व खानकित्ता पोखर के पास ट्रक हुआ था खराब संवाददाता, भागलपुरसबौर एनएच 80 पर तीन जगहों पर ट्रक खराब होने की वजह से बुधवार तीन बजे सुबह से दोपहर तीन बजे तक जाम लगा था. जाम की वजह से घोघा से जीरोमाइल तक सड़क पर ट्रकों की लंबी कतार खड़ी थी. हालत यह हो गयी थी कि ऑटो व चारपहिया वाहन के निकलने की भी जगह नहीं थी. सिर्फ मोटरसाइकिल वाले किसी तरह उबड़-खाबड़ पगडंडी से निकल रहे थे. यही कारण था कि लोग पैदल ही घोघा से सबौर जीरोमाइल व घोघा की ओर जा रहे थे. सबसे खराब स्थिति मिर्जाचौकी कहलगांव से छर्री लादे ट्रक चालक की थी. जाम में कई एंबुलेंस, दुग्ध वाहन व अन्य वाहन फंसे थे. हालांकि सबौर पुलिस की कोशिश के बाद दोपहर तीन बजे खराब ट्रक को सड़क से हटवा कर जाम छुड़वाया गया. देर शाम तक रेंगते रहे वाहन सबौर एनएच 80 पर खानकित्ता पोखर के पास सड़क के गड‍्ढे में फंस कर ट्रक खराब हो गया था. वहीं इंगलिश फरका के पास एक ट्रक गुल्ला टूटने से खराब हो गया था, जबकि मसाढ़ू मोड़ के पास भी ट्रक की पत्ती टूटने से खराब हो गयी थी. ऑटो वाले ने मनमानी भाड़ा वसूलाजाम की वजह से कुछ ऑटो वाले झुरखुरिया, फतेहपुर, जीछो होकर सवारी को सबौर तक पहुंचा रहे थे. इस दौरान यात्रियों से ऑटो चालकों ने 20 से 30 रुपये प्रति सवारी वसूला. जबकि आम दिनों में जीरोमाइल से सबौर तक पांच रुपये ही किराया लिया जाता था. सबौर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी जाम की सूचना पर सुबह से ही जाम छुड़वाने के प्रयास में दल बल के साथ जुटे थे. लगभग एक बजे खानकित्ता पोखर के पास गड‍्ढे में फंसे खराब ट्रक को जेसीबी से सड़क से हटवाया. उसके बाद इंगलिश फरका के पास और मसाढ़ू मोड़ के पास खराब ट्रक को सड़क से हटवा कर आवागमन सुचारु करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें