वामपंथ के पुरोधा थे एबी बर्धन-स्वतंत्रता सेनानी सह भाकपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एबी बर्धन के निधन पर संकल्प सभाफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरस्वतंत्रता सेनानी सह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एबी वर्धन के निधन पर मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जिला परिषद की ओर से संकल्प सभा का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि अभी के समय में कॉमरेड बर्धन के विचार ज्यादा प्रासंगिक हैं. जाते-जाते वह देश की राजनीतिक जरुरत के हिसाब से वाम एकता का रास्ता दिखाया. उनकी गहरी समझ भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था के बारे में थी. आज जब देश में आर्थिक विषमता बढ़ी है. सांप्रदायिकता जातिवाद संकट बढ़ा दी है. एबी वर्धन इन समस्याओं से निपटने का रास्ता बताया. पूर्व विधायक अम्बिका प्रसाद ने कहा कि जब तक अमीरी-गरीबी की खाई रहेगी एबी वर्धन के बताये रास्ते हमारे बीच रहेगी. एबी वर्धन ने देश की आजादी में हिस्सा लिया, मजदूर आंदोलन को एकत्रित और संगठित किया. वाम एकता बनाकर देश की राजनीति को एक नयी दिशा दी. संकल्प सभा को भाकपा माले के नेता एसके शर्मा, सीपीएम के नेता दशरथ प्रसाद, एसयूसीआइ के नेता दीपक मंडल, सीपीआइ पूर्व जिला सचिव सुदामा सिंह, माले विंदेश्वरी मंडल, जदयू नेता लक्ष्मीकांत मंडल, राष्ट्रवादी कांग्रेस के केदार प्रसाद साह, एटक के उदयकांत झा, एक्टू के यमुना पोद्दार, सीटू के मनोहर मंडल, किसान सभा के निरंजन चौधरी, खेत मजदूर यूनियन के रामदेव सिंह आदि ने संबोधित किया. देव कुमार यादव एवं हरिमोहन मंडल ने गीत प्रस्तुत किया. संकल्प सभा की अध्यक्षता महादेव मिश्र ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सीपीआइ के जिला सचिव सुधीर शर्मा ने किया.
BREAKING NEWS
वामपंथ के पुरोधा थे एबी बर्धन
वामपंथ के पुरोधा थे एबी बर्धन-स्वतंत्रता सेनानी सह भाकपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एबी बर्धन के निधन पर संकल्प सभाफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरस्वतंत्रता सेनानी सह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एबी वर्धन के निधन पर मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जिला परिषद की ओर से संकल्प सभा का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement