टीएनबी विधि कॉलेज का नैक से मूल्यांकन आठ जनवरी से- कॉलेज मूल्यांकन को लेकर तैयारी अंतिम चरणों मेंसंवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद की पीयर टीम आठ व नौ जनवरी को तेज नारायण बैनली विधि महाविद्यालय का मूल्यांकन करने के लिए पहुंचेगी. इसे लेकर विधि कॉलेज में तैयारी जोरों पर चल रही है. नैक से आनेवाली टीम में चार सदस्य होंगे. इसमें डॉ एसजी भट्ट अध्यक्ष, प्रो मरियन पिनहेरियो सदस्य समन्वयक, प्रो वीके बंसल सदस्य व डॉ गणेश हेगड़े नैक समन्वयक होंगे. पीयर टीम के चारों सदस्य विधि कॉलेज के दो दिनों तक उन तमाम पहलुओं की जांच करेंगे, जिसका उल्लेख कॉलेज ने मूल्यांकन के लिए नैक को भेजे गये आवेदन में किया है. कॉजेल के प्राचार्य डॉ एसके पांडे ने बताया कि नैक मूल्यांकन को लेकर कॉलेज में तैयारी अंतिम चरणों में है. कॉलेज को ई-लाइब्रेरी से जोड़ा गया है. यहां लैग्वेंज लैब की व्यवस्था की गयी है. कॉलेज के रिडिंग रूम में 120 छात्र -छात्राएं एक साथ बैठ कर पढ़ाई कर सकते हैं. व्याख्यान के लिए तीन हॉल बनाया गया है. इसमें एलइडी, प्रोजेक्टर व स्मार्ट बोर्ड की सुविधा है. नये भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें एनसीसी, इग्नू आदि के कार्यालय खोले जायेंगे. कॉलेज के बंद पड़े केटिंन का दुरुस्त कर दोबारा आरंभ किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
टीएनबी विधि कॉलेज का नैक से मूल्यांकन आठ जनवरी से
टीएनबी विधि कॉलेज का नैक से मूल्यांकन आठ जनवरी से- कॉलेज मूल्यांकन को लेकर तैयारी अंतिम चरणों मेंसंवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद की पीयर टीम आठ व नौ जनवरी को तेज नारायण बैनली विधि महाविद्यालय का मूल्यांकन करने के लिए पहुंचेगी. इसे लेकर विधि कॉलेज में तैयारी जोरों पर चल रही है. नैक से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement