भागलपुर: शहर में साफ -सफाई की व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए गुरुवार को निगम कार्यालय में मेयर दीपक भुवानियां की अध्यक्षता में क्रय समिति की बैठक हुई. बैठक में चौक -चौराहों के किनारे फेंके गये कूड़े को एक जगह रखने के लिए कूड़ादान और छोटा टेलर के क्रय की स्वीकृति सर्वसम्मति से ली गयी.
कूड़ादान व छोटा टेलर के लिए छह-छह निविदादाताओं ने निविदा डाली. जिसमें दोनों सामान की खरीद की स्वीकृति मेसर्स तिरुपति नाथ को मिली. वहीं छह चक्का वाले डंपर की खरीद के लिए निगम द्वारा निविदा प्रकाशित की गयी थी, लेकिन किसी निविदादाताओं ने निविदा नहीं डाली. भाड़े पर डंपर के लिए दो लोगों ने निविदा डाली थी.
इसमें निशा कुमारी की निविदा की दर सबसे न्यूनतम पायी गयी और उन्हें ही डंपर रखने की स्वीकृति मिली. बैठक में डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, नगर आयुक्त तारिणी दास, नगर सचिव देवेंद्र सुमन, पार्षद बिन्दु देवी, रिजवाना खातुन, मो मेराज,गोपाल प्रसाद चौधरी, दीपक कुमार साह, नीलकमल, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक के अधिकृत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.