विक्रमशिला पुल पर घंटों लगा रहा जाम-जाम में फंसे लोग घंटों रहे परेशानसंवाददाता, भागलपुरएक बार फिर सोमवार को अलसुबह से ही विक्रमशिला पुल पर घंटों जाम लगा रहा. जाम लगने के कारण पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे यात्री काफी परेशान हुए. विक्रमशिला पुल पर जाम नहीं लगे इसके लिए कई नियम बनाये गये. लेकिन अक्सर इन नियमों की अनदेखी होती है. विक्रमशिला पुल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी नहीं होते. अक्सर ओवरटेक सा पुल पर किसी दुर्घटनया या वाहन के खराब हो जाने के कारण जाम लग जाता है. खराब वाहनों को तुरंत हटाने का उपाय नहीं किया जाता है. विक्रमशिला पुल से लेकर जीरोमाइल तक वाहनों की कतार लगी तो सबौर से लेकर शहर स्थित रेलवे स्टेशन तक दिन भर रह-रह कर जाम लगता रहा. इस दौरान जिस भी चौक-चौराहे पर जाम लगा वहां लोगाें का पैदल निकलना दुश्वार हो गया. जीरोमाइल पर जाम लगा तो सबौर से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन सड़क पर कतारबद्ध खड़े रहने को मजबूर हो गये. सबौर क्षेत्र में स्थित स्कूलों की छुट्टी हुई तो जाम की स्थिति और भी विकट हो गयी. कचहरी चौक से लेकर तिलकामांझी और पश्चिम में रेलवे स्टेशन तक भी कई बार जाम लगा. शाम तक शहर में आवागमन सुचारू रूप से बहाल हो पाया था.
BREAKING NEWS
वक्रिमशिला पुल पर घंटों लगा रहा जाम
विक्रमशिला पुल पर घंटों लगा रहा जाम-जाम में फंसे लोग घंटों रहे परेशानसंवाददाता, भागलपुरएक बार फिर सोमवार को अलसुबह से ही विक्रमशिला पुल पर घंटों जाम लगा रहा. जाम लगने के कारण पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे यात्री काफी परेशान हुए. विक्रमशिला पुल पर जाम नहीं लगे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement