21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्णकार संघ का उबला गुस्सा, एसएसपी कार्यालय का घेराव किया

स्वर्णकार संघ का उबला गुस्सा, एसएसपी कार्यालय का घेराव कियामुंदीचक में आभूषण कारोबारी से मारपीट, बमबाजी व फायरिंग का मामला- अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग गी- मुंदीचक स्वर्णकार संघ को मिले सुरक्षा- सिटी एसपी को ज्ञापन सौंपा- घटना में अबतक तीन हिरासत में- अन्य आरोपित के लिए पुलिस का छापेमारी जारी फोटो सुरेंद्र संवाददाता, […]

स्वर्णकार संघ का उबला गुस्सा, एसएसपी कार्यालय का घेराव कियामुंदीचक में आभूषण कारोबारी से मारपीट, बमबाजी व फायरिंग का मामला- अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग गी- मुंदीचक स्वर्णकार संघ को मिले सुरक्षा- सिटी एसपी को ज्ञापन सौंपा- घटना में अबतक तीन हिरासत में- अन्य आरोपित के लिए पुलिस का छापेमारी जारी फोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर तिलमामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक काली मंदिर के निकट रविवार की रात आभूषण कारोबारी सुनील व सुशील साह के घर घुस कर अपराधियों ने मारपीट की थी. इसके विरोध में मुंदीचक स्वर्णकार संघ व व जिला स्वर्णकार संघ के बैनर तले व्यवसायियों ने सोमवार को प्रतिरोध मार्च किया. व्यवसायी मुंदीचक, घंटाघर चौक होते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी कार्यालय का घेराव किया. वे घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी व स्वर्णकार संघ मुंदीचक के लोगों को सुरक्षा दिये जाने की मांग कर रहे थे. घटना के खिलाफ मुंदीचक के सभी आभूषण की दुकानें और सोना पट्टी स्थित सोने व चांदी की 75 फीसदी दुकानें भी बंद रही. हालांकि एसएसपी के नहीं रहने पर स्वर्णकार संघ की पांच सदस्यीय दल ने सिटी एसपी अवकाश कुमार को ज्ञापन सौंपा. सिटी एसपी ने भरोसा दिलाया है कि आरोपित की अविलंब गिरफ्तारी की जायेगी. मुंदीचक स्वर्णकार संघ के सदस्यों ने कहा संघ के संरक्षक राधे प्रसाद राय व सचिव विजय कुमार साह उर्फ पप्पू साह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शंंकर साह व पलटू साह ने अपने कुछ साथियों को लेकर समाज में आतंक मचा रखा है. वे किसी भी स्वर्ण दुकानदारों से पैसे मांगते हैं. बात -बात पर मारपीट करना व पिस्तौल लहराना आम बात हो गयी है. इसको लेकर मुंदीचक के स्वर्णकार दहशत में हैं. कभी भी किसी के साथ अनहोनी हो सकती है. डर से लोग कुछ बोलने से परहेज करते हैं. उन्होंने मांग की है कि अविलंब शंकर साह, पलटू कुमार साह, शिव साह, राधा साह, भोला साह, सोनू कुमार साह, विशाल कुमार साह, गोलू कुमार साह को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे और मुंदीचक के स्वर्णकार समाज को सुरक्षा दी जाये.पीड़ित सुशील ने पुलिस को बताया 31 दिसंबर की रात काली मंदिर गली में कुछ युवकों ने बम फोड़ा. इसका विरोध उन्होंने किया. समाज के लोगों दो युवक को पकड़ा. लोगों ने डांट -फटकार की और थप्पड़ मारी. इसके बाद 10 -12 युवक दोबारा गली में हथियार के साथ पहुंचे और जान से मारने की धमकी देने लगे. सभी लोग शंकर साह व पलटू साह के आदमी थे. मामला जब ज्यादा बिगड़ने लगा रविवार को मुंदीचक स्वर्णकार संघ ने बैठक कर निर्णय लिया कि पुलिस में इसकी शिकायत की जायेगी. इसी सूचना मिलने पर अचानक से रविवार रात उक्त लोग सहित अज्ञात 10 लोग हथियार के साथ घर में घुस आये और महिला व पुरुष के साथ मारपीट करने लगा. महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. घर के सामान तोड़ने लगे. सोमवार की सुबह छोटे भाई सुनील साह को पलूट साह और उसके साथियों ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने तीन को हिरासत में लियामामले में तिलकामांझी थाना की पुलिस अबतक तीनों लोगों को हिरासत में ले चुकी है. इसमें आरोपित शिव साह, सोनू कुमार की गिरफ्तारी घटना के तुरंत बाद ही हो गयी थी. तिलकामांझी थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि सोमवार को भोला साह को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि घटना के मुख्य आरोपी शंकर साह, पलटू साह, राधा साह, गोलू साह, विशाल साह सहित 10 अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए तिलकामांझी थाना और दो थाना की पुलिस छापेमारी कर रही है. —–पलटू साह का अपराधिक चरित्र रहापुलिस छानबीन में यह बात सामने आयी है कि पलटू साह पूर्व से अपराधिक चरित्र का रहा है. कई मामले में पलटू पर केस भी दर्ज है. पुलिस के अनुसार पलूट साह और उसके गिरोह के लोग मुंदीचक मोहल्ले में रंगदारी मांगते हैं. पैसे नहीं मिलने पर लोगाें के साथ मारपीट करते हैं. तिलकामांझी, इशाकचक व मोजािहदपुर थाना में पलटू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस पलटू के गिराेह के सदस्य पर नजर बनायी हुई है. इसमें कुछ लोगों की पहचान कर ली गयी है. जल्द उनलोगों की भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.————पलटू साह व उसके साथियों का नाम गुंडा पंजी में होगा दर्ज : सिटी एसपीसिटी एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि घटना में शामिल आरोपित को अविलंब गिरफ्तार किया जायेगा. शंकर साह, पलटू साह सहित अन्य लोगों के नामों को गुंडा पंजी में दर्ज किया जायेगा. इसको लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उन्होंने मुंदीचक स्वर्णकार संघ के सदस्यों को भरोसा दिलाया है कि अपराधिक चरित्र वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस की टीम आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें