भागलपुर : हाड़ गलानेवाली ठंड शुरू हो गयी है, लेकिन अभी तक नगर निगम द्वारा गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण का काम शुरू नहीं हुआ है. निगम में एक हफ्ते पहले कंबल आ गया है. लेकिन पार्षदों द्वारा अभी तक इसका वितरण शुरू नहीं किया गया है. सभी पार्षदों को अपने वार्ड में डेढ़ सौ कंबल का वितरण करना है.
वार्ड के गरीब लोग पूछ रहे हैं कि कंबल का वितरण शुरू नहीं हौले छै, जब गरमी अइतै तबा कंबल मिलतै की. वहीं नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि तहसीलदार हर वार्ड में कंबल वितरण करने को लेकर कंबल लेकर चले गये हैं. सोमवार से वार्ड में कंबल वितरण का काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि कंबल वितरण वार्ड पार्षद की देखरेख में होगा. कंबल वितरण को लेकर हमेशा निगम पीछे रह जाता है. हर बार जब ठंड घटने लगता है तभी कंबल का वितरण किया जाता है.