27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को फसल सुरक्षा की गारंटी

छापेमारी में शामिल थी आठ थाने की पुलिस अपराधियों के संदिग्ध ठिकाने व कई वासा की तलाशी वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर गुप्त रखी गयी योजना अकबरनगर : आरक्षी महानिरीक्षक के निर्देश पर रविवार को अकबरनगर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में आठ थाना की पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन चलाया. दियारा के आधा दर्जन से […]

छापेमारी में शामिल थी आठ थाने की पुलिस

अपराधियों के संदिग्ध ठिकाने व कई वासा की तलाशी
वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर गुप्त रखी गयी योजना
अकबरनगर : आरक्षी महानिरीक्षक के निर्देश पर रविवार को अकबरनगर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में आठ थाना की पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन चलाया. दियारा के आधा दर्जन से अधिक गांवों में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की.
पुलिस के भय से दियारा के अपराधी फरार हो गये. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दुधैला, कसमाबाद, कोदरा भिट्ठा, शाहाबाद सहित कई गांवों में छापेमारी की. कई बासा पर भी छापेमारी कर सघन तलाशी ली गयी. छापेमारी की सभी सूचना पुलिस ने गुप्त रखी थी. कांबिंग ऑपरेशन के लिए बनायी गयी रणनीति को वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर गुप्त तरीके से योजना तैयार की गयी थी.
सुबह 6:30 बजते ही अकबरनगर थाना पर आठ थाना के पुलिस पदाधिकारी पहुंच गये. थाना पर छापेमारी को लेकर रणनीति तैयार की गयी. रणनीति के तहत दियारा इलाके में छापेमारी करने वाले स्थानों का चयन कर लिया गया.
पुलिस ने सबसे पहले मोतीचक दियारा में कई घंटे तक छापेमारी की. जिसमें कई संदिग्ध स्थानों की सघन तलाशी लेते हुए स्थानीय किसानों से अपराधी की गतिविधि के बारे में पूछताछ की. करीब 10 बजे पुलिस दल शाहाबाद गांव पहुंचा, जहां एक दर्जन से अधिक बासा में छापेमारी की गयी. छापेमारी का नेतृत्व नाथनगर थाना के इंस्पेक्टर कर रहे थे. छापेमारी में नाथनगर, ललमटिया, मसूदनपुर, कजरैली, सजौर,अकबरनगर, शाहकुंड सहित कई थाना के पुलिस शामिल थी.
छापेमारी से अपराधियों में हड़कंप : पुलिस ने दियारा क्षेत्र में कांबिंग ऑपरेशन कर किसानों को फसल सुरक्षा की गारंटी दी. कांबिंग ऑपरेशन के बाद दियारा इलाके में किसानों ने राहत की सांस ली है. किसानों ने पुलिस को बताया कि अपराधी उनके साथ मारपीट करते हैं, रंगदारी मांगते हैं और फसल लूट लेने की धमकी देते हैं.
नहीं मिला आपत्तिजनक सामान
छापेमारी में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. दियारा के दुर्गम स्थानों एवं अपराधियों के अड्डे को चिह्नित कर अापराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष छापेमारी की योजना तैयार की गयी है. पूर्व की कई अपराधिक घटनाओं के बारे में भी पुलिस ने जानकारी ली.
पुलिस छावनी में तब्दील रहा दियारा इलाका : रविवार को अकबरनगर थाना क्षेत्र का दियारा इलाका पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील रहा. दियारा में पुलिस बल की अधिक संख्या देख पहले किसान भी सहम उठे. किसान किसी बड़ी घटना होने की आशंका को लेकर सहमे थे. जब पुलिस ने किसानों से मिल कर उनकी समस्या सुनी तो किसानों ने पुलिस को अपराधियों की गतिविधि के बारे में बताया.
सुबह 7:30 से दो बजे तक चला कांबिंग आॅपरेशन : सुबह 7:30 बजे अकबरनगर थाना से दियारा के लिए पुलिस ने कूच किया. 8:00 बजे निर्धारित रास्ते के बदले, दूसरे रास्ते का किया उपयोग. सुबह 8:30 बजे मोतीचक दियारा में छापेमारी शुरू की गयी. 9:00 बजेपूरे दियारा में पुलिस छापेमारी की खबर से हड़कंप मच गया. 10:00 बजे पुलिस बल शाहाबाद दियारा पहुंचा. दो बजे तक कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें