कहलगांव : प्रखंड के कासड़ी गांव निवासी समाजसेवी व कांग्रेसी 85 वर्षीय केदार नाथ सिंह का रविवार की सुबह निधन हो गया. उन्हें इलाज के लिए कोलकाता ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही उन्होंने अंतिम सांस ली. वह कहलगांव स्थित अपने निवास लाल कोठी में रहते थे. वह पूर्व में तीन बार कासड़ी हरिचक पंचायत के मुखिया भी रह चुके थे. सोमवार को बटेश्वर नाथ मंदिर के निकट उत्तरवाहिनी गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.
श्री सिंह अपने पीछे भरा – पूरा परिवार छोड़ कर गये हैं. उनके निधन पर उनके मित्र हरेंद्र कुमार सिंह, पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान, पीरपैंती के पूर्व विधायक दिलीप कुमार सिन्हा, प्रो डाॅ पवन कुमार सिंह, पवन कुमार चौधरी, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शहबाज आलम मुन्ना, भोला प्रसाद साह, मदनमोहन सिंह, सच्चिदानंद सिंह सहित दर्जनों लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है.