नहीं आये मनोज गोयल, न दर्ज हुई प्राथमिकी – दिल्ली के बिजनेसमैन ने जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड पर फिरौती मांगने का लगाया है आरोप वरीय संवाददाता, भागलपुर दिल्ली के सूरज नगर आजादपुर दिल्ली के मनोज कुमार गोयल की जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 50 करोड़ की फिरौती मांगने की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. मनोज गाेयल ने पुलिस के वरीय अधिकारियों को पत्र लिख कर एफआइआर दर्ज करने का आग्रह किया है. हालांकि मनोज गोयल ने सिर्फ पत्र से ही मामले की जानकारी पुलिस काे दी है. मनोज गोयल ने लिखा है कि पिछले साल 25 अगस्त को उसे मेल से फिरौती मांगी गयी और उसी डेट में पत्र भी भेजा गया, जिसमें धमकी व फिरौती की बात थी. जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड की लीगल हेड ने मनोज गाेयल के आरोपाें को पूरी तरह से झूठा बताया है. जानकारी के लिए मनोज को बुलाया, वह नहीं आयेएसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि फिरौती मांगने का आरोप लगाने वाले मनोज गोयल को पत्र लिख कर यहां बुलाया गया था, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनके और जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच क्या मामला है. वास्तव में फिरौती मांगने जैसी कोई बात है या दोनों पक्षों के बीच कोई अन्य विवाद है. वह अभी तक वह नहीं आये. मनोज कुमार गाेयल को आदमपुर थाना के एसआइ उत्तम कुमार ने पत्र लिख कर पिछले साल 25 नवंबर को यहां उपस्थित होने का आग्रह किया था.
BREAKING NEWS
नहीं आये मनोज गोयल, न दर्ज हुई प्राथमिकी
नहीं आये मनोज गोयल, न दर्ज हुई प्राथमिकी – दिल्ली के बिजनेसमैन ने जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड पर फिरौती मांगने का लगाया है आरोप वरीय संवाददाता, भागलपुर दिल्ली के सूरज नगर आजादपुर दिल्ली के मनोज कुमार गोयल की जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 50 करोड़ की फिरौती मांगने की प्राथमिकी दर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement