भागलपुर: विश्वविद्यालय थाना की पुलिस जीप ने मंगलवार को विश्वविद्यालय अतिथिशाला के पास दो छात्रों को ठोकर मार दी. इसमें एक छात्र अंशु राज की हालत नाजुक बनी है. उसका इलाज तातारपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.
उसके कूल्हे की हड्डी टूट गयी है. वहीं दूसरे छात्र कुणाल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. अंशु व कुणाल दोनों लॉज में रहते हैं और क्रमश: बीए पार्ट-2 व इंटर में पढ़ते हैं. अंशु मूलत: धोरैया का रहने वाला है. उसके सहपाठियों ने घटना की सूचना अंशु के परिजनों को दे दी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जीप मारवाड़ी कॉलेज की ओर से आ रही थी. जीप के सामने एक बाइक सवार को बचाने के दौरान जीप के चालक ने संतुलन खो दिया. जीप की चपेट में आकर अंशु व कुणाल घायल हो गये. जीप सड़क से नीचे उतर गया था, जिसमें अंशु दब गया था. आसपास के लोगों की मदद से अंशु को निकल कर टेंपो के जरिये क्लिनिक में भरती कराया गया.