घोषणा में बीता साल, धरातल पर काम नहीं फोटो : ट्रेन का लोगोअलविदा 2015- न एक्सीलेटर लगा न ही दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर शेड लगाने का काम शुरू हुआसंवाददाता, भागलपुरवर्ष 2015 में भागलपुर रेलवे में मालदा डिवीजन कई घोषणा धरातल पर नहीं उतरी. पिछले एक साल में मालदा डिवीजन द्वारा भागलपुर स्टेशन को संवारने की बात कही गयी थी. प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेशन परिसर में पिछले एक साल से एक भी योजना पर काम शुरू नहीं हुआ. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर नि:शक्त और अधिक उम्र पार कर गये यात्रियों को फुटओवर ब्रिज पर चढ़ने के लिए एक्सीलेटर लगाने की बात कहीं गयी थी, लेकिन एक्सीलेटर एक साल से अधिक समय होने के बाद भी नहीं लगाया गया. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर बड़े शेड का निर्माण नहीं2015 में दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर बड़े शेड लगाने की बात हुई थी. लेकिन टेंडर होने के बाद भी इसका निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ. इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. प्लेटफाॅर्म पर बन रहे फुटओवर ब्रिज का काम बंद हो गया है. आधुनिक पार्किंग की जगह नहीं बनी स्टेशन परिसर के पार्किंग स्थल को दुरुस्त करने की बात कही गयी थी. हर गाड़ी के पार्क के लिए व्यवस्था की भी बात कही गयी थी. लेकिन साल भर होने को आये स्थिति जस की तस है. परिसर में अभी तो स्थिति है कि पैदल चलने वाले यात्रियों को परेशानी करना पड़ रहा है. हर दिन चेकिंग अभियान भी नहीं चलताहर दिन प्लेटफाॅर्म पर चेेकिंग अभियान की बात कही गयी थी. लेकिन कुछ दिन ही अभियान चला अब हर दिन चेकिंग अभियान नहीं चलाया जाता है.
BREAKING NEWS
घोषणा में बीता साल, धरातल पर काम नहीं
घोषणा में बीता साल, धरातल पर काम नहीं फोटो : ट्रेन का लोगोअलविदा 2015- न एक्सीलेटर लगा न ही दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर शेड लगाने का काम शुरू हुआसंवाददाता, भागलपुरवर्ष 2015 में भागलपुर रेलवे में मालदा डिवीजन कई घोषणा धरातल पर नहीं उतरी. पिछले एक साल में मालदा डिवीजन द्वारा भागलपुर स्टेशन को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement