भागलपुर: हवाई अड्डा का रनवे जून तक में बन कर तैयार हो जायेगा. फिलहाल भवन-निर्माण विभाग ने बुधवार से रेनवे की साफ -सफाई का काम शुरू कर दिया है. गुरुवार को भी दर्जन भर मजदूरों से साफ-सफाई का काम लिया जा रहा था. 3600 फीट लंबे व 100 फीट चौड़े रनवे पर कालीकरण का काम किया जायेगा.
साथ ही हवाई अड्डा के अंदर 1200 फीट लंबे व 10 फीट चौड़े अप्रोच पथ का भी निर्माण किया जायेगा. इसका भी कालीकरण होगा. निर्माण कार्य पर करीब 1.33 करोड़ रुपया खर्च आयेगा. निर्माण कार्य का जिम्मा भागलपुर की ही रिफॉर्मिग फ्यूचर कंपनी को दिया गया है.
टूटी दीवार से असुरक्षित हवाई अड्डा
कुछ महीने पूर्व ही हवाई अड्डे की चहारदीवारी का निर्माण कराया गया है. हालांकि चहारदीवारी अब भी जगह-जगह टूटी हुई है या फिर स्थानीय लोगों ने अपनी सुविधा (रास्ता) के लिए तोड़ दिया है. इससे हवाई अड्डा असुरक्षित है. कोई भी, किसी भी समय आसानी से रनवे पर पहुंच सकता है. साथ ही हवाई अड्डा ट्रेनिंग स्थल बन गया है.
जिसकी मरजी होती है, वहां गाड़ी चलाना सीखने के लिए दोपहिया, चारपहिया वाहन लेकर पहुंच जाता है और रनवे का इस्तेमाल करने लगता है. अबतक इस पर प्रतिबंध नहीं लग सका है. जानकारों की मानें तो हवाई अड्डा का मेन गेट खुला रहने के कारण इसका लोग फायदा उठा रहे हैं.