27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंकज अग्रवाल का वोटर आइडी कार्ड फर्जी निकला

पंकज अग्रवाल का वोटर आइडी कार्ड फर्जी निकलागुड़गांव के शक्ति सिंह के एकाउंट से चार लाख 18 हजार निकाले जाने का मामला पंकज अग्रवाल के नाम के एसबीआइ एकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए थे पंकज अग्रवाल ने जिस वोटर आइडी पर एकाउंट खुलवाया वह फर्जी निकलावरीय संवाददाता, भागलपुर गुड़गांव के शक्ति सिंह के बैंक एकाउंट […]

पंकज अग्रवाल का वोटर आइडी कार्ड फर्जी निकलागुड़गांव के शक्ति सिंह के एकाउंट से चार लाख 18 हजार निकाले जाने का मामला पंकज अग्रवाल के नाम के एसबीआइ एकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए थे पंकज अग्रवाल ने जिस वोटर आइडी पर एकाउंट खुलवाया वह फर्जी निकलावरीय संवाददाता, भागलपुर गुड़गांव के शक्ति सिंह के बैंक एकाउंट से अपने एकाउंट में फर्जी तरीके से चार लाख 18 हजार रुपये ट्रांसफर करनेवाले पंकज अग्रवाल का वोटर आइडी फर्जी निकला. पंकज अग्रवाल ने वोटर आइडी में अपना पता मायागंज और अंचल जगदीशपुर दिया है. मायागंज में इस नाम के युवक के नहीं मिलने के बाद उसके वोटर आइडी की सच्चाई जानने के लिए हरियाणा पुलिस शनिवार को जिला निवार्चन कार्यालय गयी. वहां पुलिस को बताया गया कि इस नाम का वोटर आइडी वहां से बना ही नहीं. फर्जी वोटर आइडी बनाने गिरोह सक्रिय तो नहीं? पंकज अग्रवाल का वोटर आइडी फर्जी पाये जाने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि शहर या आस-पास के इलाके में फर्जी वोटर आइडी बनाने वाला गैंग सक्रिय है. अगर ऐसा हो रहा है तो कहां और ऐसा करने वाले गिरोह तक पुलिस क्यों नहीं पहुंच पायी. अवासीय बना जगदीशपुर अंचल से यह भी पता चला है कि पंकज अग्रवाल का आवासीय प्रमाण पत्र जगदीशपुर अंचल कार्यालय से बना हुआ है. इस नाम का आवासीय प्रमाण पत्र वहां से कैसे बन गया. इसकी जानकारी लेने पुलिस सोमवार को जगदीशपुर अंचल कार्यालय भी जायेगी. बैंकों को भी होना होगा सतर्क जिस तरह फर्जी वोटर आइडी पर खंजरपुर स्थित एसबीआइ मेन ब्रांच में एकाउंट खोल लिया गया उससे बैंकों को भी सतर्क रहना चाहिए. इस तरह फर्जी नाम पर एकाउंट खोल कोई भी उसका गलत फायदा उठा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें