ढ़ाई घंटे तक जाम रहा डॉ आरपी रोड, लोगों को हुई परेशानी
भागलपुर: गैस के लिए जाम-हंगामा व तोड़-फोड़ आम बात हो गयी है. कभी अलीगंज रोड तो कभी चंपानगर तो कभी परबत्ती. रविवार को डॉ आरपी रोड को स्थानीय लोगों ने करीब ढ़ाई घंटे तक जाम कर दिया.
लोगों ने शंकर गैस एजेंसी पर मनमानी का आरोप लगाया. इस दौरान आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. जाम सुबह साढ़े नौ बजे लगाया गया और सवा बारह बजे कोतवाली से आये एएसआइ सुबोध पंडित के समझाने पर तोड़ा गया.
इसके पूर्व सिटी डीएसपी वीणा कुमारी ने आंदोलन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया पर लोग अपनी बातों पर अड़े थे. वहीं एएसपी की गाड़ी व वज्र वाहन भी मौके पर पहुंची पर भीड़ को देख वापस लौट गयी. शंकर गैस एजेंसी जानेवाला एक ट्रक 12 बजे डीएन सिंह रोड से परबत्ती जा रहा था जो जाम में फंस गया. इसके बाद ट्रक चालक वीरेंद्र ने एजेंसी को फोन पर स्थिति की जानकारी दी.
इसके बाद एजेंसी के ऑनर से एएसआइ ने फोन पर बात कर लोगों को गैस दिलाने का आश्वासन दिया. जाम को हटाया गया. इस संबंध में एजेंसी मालिक शंकर प्रसाद साह का कहना है कि हमारे गोदाम तक गाड़ी को पहुंचने में समय लग जाता है. इस वजह से समय पर गैस नहीं आ पाता है. सड़कों की स्थिति ठीक होने पर ही समय पर आपूर्ति होगी.