भागलपुर: छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कमर कस ली है. हालांकि अब तक कुछ ही कॉलेजों से छात्रों की संख्या की सूची हार्ड कॉपी के रूप में विवि प्रशासन को प्राप्त हुई है. बावजूद इसके डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार ने कहा कि विवि प्रशासन छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दिया है.
उन्होंने कहा कि हर हाल में जनवरी में छात्र संघ चुनाव करा लिया जायेगा. डीएसडब्ल्यू ने इस बात पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि विवि के अंतर्गत 29 कॉलेजों में से आधा से भी ज्यादा कॉलेज छात्रों की संख्या से जुड़ी सूची की हार्ड कॉपी उपलब्ध नहीं कराया है, जबकि यह कॉपी सितंबर तक ही सभी कॉलेजों को विवि में उपलब्ध करा देना था.
ऐसी स्थिति में छात्र संघ चुनाव कराना मुश्किल ही नहीं एक चुनौती भी है, लेकिन विवि प्रशासन ने यह ठान लिया है कि दिन-रात काम करके भी छात्र संघ चुनाव जनवरी में करा लिया जायेगा. विवि सूत्रों की मानें तो अब सभी कॉलेजों से हार्ड कॉपी के बजाय सॉफ्ट कॉपी मांगे जायेंगे. कॉलेज के रजिस्टर में अंकित छात्रों के नाम व पता का फोटो स्टेट मांगे जायेंगे. उस फोटो स्टेट का सत्यापन कॉलेज प्रशासन के द्वारा किया जायेगा, इसके बाद उसे विवि प्रशासन को भेजे जायेंगे.