24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद मिलादुन्नबी आज, मुहल्लों से निकलेगा जुलूस-ए-मुहम्मदिया

ईद मिलादुन्नबी आज, मुहल्लों से निकलेगा जुलूस-ए-मुहम्मदियासंवाददाता, भागलपुररबी-उल-अव्व्ल की 12वीं तारीख गुरुवार को ईद मिलादुन्न्बी के मौके पर विभिन्न मुहल्लों से जुलूस-ए-मुहम्मदिया निकाला जायेगा. मदरसा जामिया शहबाजिया के हेड शिक्षक मौलाना फारुक आलम अशरफी ने बताया कि गुरुवार को सुबह नौ से 10 बजे के बीच मदरसा जामिया शहबाजिया में कुरआनखानी का एहतमाम किया जायेगा. […]

ईद मिलादुन्नबी आज, मुहल्लों से निकलेगा जुलूस-ए-मुहम्मदियासंवाददाता, भागलपुररबी-उल-अव्व्ल की 12वीं तारीख गुरुवार को ईद मिलादुन्न्बी के मौके पर विभिन्न मुहल्लों से जुलूस-ए-मुहम्मदिया निकाला जायेगा. मदरसा जामिया शहबाजिया के हेड शिक्षक मौलाना फारुक आलम अशरफी ने बताया कि गुरुवार को सुबह नौ से 10 बजे के बीच मदरसा जामिया शहबाजिया में कुरआनखानी का एहतमाम किया जायेगा. इसके बाद 11 बजे से शाहजहानी मसजिद में ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें सभी मुहल्लों से आये जुलूस का इस्तकबाल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जुलूस विभिन्न मुहल्लों से निकल कर शहर भर में घूमेगा और फिर खानकाह पहुंचकर 12 बजे तक हर हाल में अपने मुहल्लाें के लिए वापस हो जायेगा. खानकाह-ए-शहबाजिया के गद्दीनशीं हजरत सैयद इंतखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां साहब ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जुलूस में शामिल हों. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा दुरूद पढ़ते हुए चलने व शांति व्यवसथा बनायें रखने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें