24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर बुधवार को बैंक शाखा में लगेगा केसीसी कैंप

हर बुधवार को बैंक शाखा में लगेगा केसीसी कैंप-जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की तिमाही समीक्षा बैठक -सीडी-रेशियो न्यूनतम 40 प्रतिशत से भी कम रहने पर चिंता जाहिर की और कहा, दिसंबर तक में ही इसे करें हासिलसंवाददाता, भागलपुर उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने ऋण जमा अनुपात (सीडी-रेशियो) न्यूनतम 40 प्रतिशत से भी कम […]

हर बुधवार को बैंक शाखा में लगेगा केसीसी कैंप-जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की तिमाही समीक्षा बैठक -सीडी-रेशियो न्यूनतम 40 प्रतिशत से भी कम रहने पर चिंता जाहिर की और कहा, दिसंबर तक में ही इसे करें हासिलसंवाददाता, भागलपुर उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने ऋण जमा अनुपात (सीडी-रेशियो) न्यूनतम 40 प्रतिशत से भी कम रहने पर सभी बैंकों के जिला समन्वयक को निर्देश दिया कि इसे दिसंबर तक में हासिल करें. उन्होंने केसीसी में कम उपलब्धियां पर निर्देश दिया कि प्रत्येक बुधवार को बैंक शाखा स्तर पर केसीसी कैंप आयोजन करें और इसकी विवरणी कैलेंडर तैयार कर दें, ताकि यह जानकारी में रहे कि कौन-कौन ब्लॉक में कब-कब कैंप लगेगा. जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की तिमाही समीक्षा बैठक सोमवार को डीआरडीए भवन में हुई थी, जिसमें समीक्षा के दौरान सभी बैंकों के सीडी रेशियो 36.48 प्रतिशत बताया गया, जबकि न्यूनतम 40 प्रतिशत करना था. डीडीसी ने कहा कि दिसंबर की जो समीक्षा बैठक होगी, उसमें सीडी रेशियो 40 प्रतिशत हो जाना चाहिए. समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी सीडी रेशियो 40 प्रतिशत देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वार्षिक ऋण योजना (एसीपी) भी 31.52 प्रतिशत पर कहा कि लक्ष्य के अनुकूल 50 प्रतिशत उपलब्धि देना था. हर बार आपलोग लक्ष्य से पीछे रह जाते हैं. उन्होंने ऋण पर असंतोष जताया. उन्होंने कृषि प्रक्षेत्र के विभिन्न योजनाओं में बैंक वार ऋण वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की और किसान क्रेडिट कार्ड सहित कृषि से संबंध अन्य योजनाएं डेयरी, मत्स्य, पॉल्ट्री फॉर्म, बेकरी आदि के 30 सितंबर तक ऋण की अद्यतन स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने बैंकों को प्रगति में सुधार लाने का निर्देश दिया. बैठक डीआरडीए डायरेक्टर संजय शर्मा, एलडीएम एसएन दास, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक तापस कुमार साहा, डीडीएम नाबार्ड सुरेश शर्मा, जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रामचंद्र सिंह, जीविका के प्रभरी राकेश कुमार, जिला गव्य पदाधिकारी राजेश कुमार सहित 29 बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे. अनुपस्थिति पर अधिकारियों से स्पष्टीकरण जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक में जिला प्रशासन से जिला बागबानी पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं बैंकर में आंध्रा बैंक, विजिया बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, एचडीएफसी बैंक, बंधन बैंक के जिला समन्वयक अनुपस्थित थे. डीडीसी ने स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया, साथ ही कहा गया कि बैंकों के उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें