भागलपुर: जा रही हो तो जाओ, लेकिन भूल नहीं जाना दीदी. अपना मोबाइल नंबर देती जाओ. अगर नंबर बदल जाये, तो बता दीजियेगा. कुछ इसी तरह के स्वर बुधवार को इंटर महिला कॉलेज में छात्राओं के बीच गूंज रहे थे.
दरअसल 12 वीं की छात्राओं की जांच परीक्षा संपन्न हो गयी थी. बुधवार को उनकी विदाई को लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया था. 12वीं की छात्राओं ने 11वीं की छात्राओं का स्वागत करते हुए कॉलेज के अनुशासन, शिक्षकों का आदर व शिक्षकेतर कर्मचारियों का सम्मान की परंपरा को बरकरार रखने का सुझाव दिया.
विदा होते वक्त सभी छात्राओं ने कॉलेज की यादों को सहेज कर रखने के लिए सामूहिक रूप से फोटोग्राफी करायी और फिर सभी शिक्षकों का चरण-स्पर्श कर व जूनियर छात्राओं को बाय-बाय करते हुए विदा हो गयीं. संस्थापक प्राचार्य डॉ शंभु नाथ झा ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.