भागलपुर : महादेव सिंह कॉलेज में रविवार को एसएससी परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. परीक्षार्थियों ने कॉलेज के मुख्य गेट को खूब पीटा और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. मामला बिगड़ता देख कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा के लिए बनाये गये नियंत्रण कक्ष व तातारपुर थाना को सूचना दी.
तुरंत थाना की पुलिस कॉलेज पहुंची और हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन परीक्षार्थी शांत होने की बजाय उग्र होने लगे. आखिरकार पुलिस को मामूली रूप से बल प्रयोग करना पड़ा. पिटाई के डर से परीक्षार्थी भागने लगे. कुछ दूर तक पुलिस ने परीक्षार्थियों को खदेड़ दिया. कुछ देर के लिए कॉलेज कैंपस के बाहर अफरातफरी का माहौल बना रहा. परीक्षार्थियों ने बताया कि निर्धारित समय से पांच मिनट लेट पहुंचे थे.
जाम के कारण आने में थोड़ी देरी हो गयी. इसे लेकर कॉलेज गेट पर उन्हें रोक दिया गया. करीब 15 से 20 परीक्षार्थी थे. कॉलेज प्रशासन से बार-बार अनुरोध करने पर उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया.