इनके बगैर भी विद्यालय में पठन-पाठन का काम करवा लेंगे. शुक्रवार को डीएम शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में लंबे समय में अनुपस्थिति रहे शिक्षकों पर बिफर पड़े. समीक्षा में पाठ्य पुस्तक वितरण की खस्ताहालत पर नाराजगी जतायी और कहा कि रैंडम सैंपल सर्वे में कई स्कूलों में 30 फीसदी पाठ्य पुस्तकें ही वितरित हुई, जबकि कई बीइओ ने शत प्रतिशत पाठ्य पुस्तक वितरण की रिपोर्ट दी है. इस तरह बैठक में मुख्यालय को बरगलाने वाले बीइओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
मुख्यालय को कहें, भगोड़े शिक्षकों की जरूरत नहीं
भागलपुर: जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि जो शिक्षक लंबे समय से विद्यालय नहीं आ रहे हैं या फिर निरीक्षण के दौरान अक्सर वह अनुपस्थित मिलते हैं. ऐसे भगोड़े शिक्षक की हमें जरूरत नहीं हैं. ऐसे शिक्षकों की सूची बनाकर मुख्यालय को लिख दीजिये. मुख्यालय से अनुरोध भी करें कि ऐसे शिक्षकों की जरूरत नहीं […]
भागलपुर: जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि जो शिक्षक लंबे समय से विद्यालय नहीं आ रहे हैं या फिर निरीक्षण के दौरान अक्सर वह अनुपस्थित मिलते हैं. ऐसे भगोड़े शिक्षक की हमें जरूरत नहीं हैं. ऐसे शिक्षकों की सूची बनाकर मुख्यालय को लिख दीजिये. मुख्यालय से अनुरोध भी करें कि ऐसे शिक्षकों की जरूरत नहीं रह गयी है.
दरअसल डीआरडीए सभागार में शिक्षा विभाग की चार घंटे तक समीक्षा बैठक चली, जिसमें पाठ्य पुस्तक वितरण से लेकर पोशाक वितरण, शिक्षक-छात्र अनुपात, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्रों के बैंक खाता से लेकर मध्याह्न भोजन की स्थिति पर चर्चा की गयी. डीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकारी स्कूल में शिक्षा में सुधार होने पर ही समाज का सुधार हो सकता है. सरकार शिक्षा में सुधार को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. ऐसे में जमीनी स्तर पर हो रही लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. सही काम करने वालों के अलावा लापरवाही बरतने वाले कर्मी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.
शिक्षा का हाल बेहाल, 90 बच्चों को पढ़ा रहे एक शिक्षक : डीएम ने जिले में शिक्षक-छात्र अनुपात की स्थिति को देखकर और बिफर गये. शिक्षक छात्र अनुपात की स्थिति को तत्काल सुधारने के लिए कहा. समीक्षा के दौरान पाया गया कि 90 बच्चों की शिक्षा एक शिक्षक के भरोसे है तो कहीं 52 बच्चे को एक शिक्षक ही पढ़ा रहे हैं. इसके अलावा 14 बच्चों को एक ही शिक्षक का भी अनुपात है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement