27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकारी अध्यक्ष की बैठक पर कांग्रेस में विवाद

कार्यकारी अध्यक्ष की बैठक पर कांग्रेस में विवाद – कांग्रेस कमेटी में जिला उपाध्यक्ष गिरीश प्रसाद सिंह ने की बैठक – डॉ अभय आनंद ने कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष को भेजी आपत्ति वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बुधवार को कमेटी के जिला उपाध्यक्ष गिरीश प्रसाद सिंह ने बैठक की. बैठक में 19 दिसंबर […]

कार्यकारी अध्यक्ष की बैठक पर कांग्रेस में विवाद – कांग्रेस कमेटी में जिला उपाध्यक्ष गिरीश प्रसाद सिंह ने की बैठक – डॉ अभय आनंद ने कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष को भेजी आपत्ति वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बुधवार को कमेटी के जिला उपाध्यक्ष गिरीश प्रसाद सिंह ने बैठक की. बैठक में 19 दिसंबर को होनेवाले धरने को लेकर पर्यवेक्षक मनोनीत किये गये. इसके विरोध में कमेटी के डॉ अभय आनंद ने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेज कर गिरीश प्रसाद सिंह द्वारा कार्यकारी जिला अध्यक्ष बताना असंवैधानिक करार दिया है. यह हुई बैठक जिला उपाध्यक्ष गिरीश प्रसाद सिंह ने कहा कि नेशनल हेरॉल्ड मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. सरकार ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ सम्मन जारी करा दिया. इसके विरोध में 19 दिसंबर को प्रखंड में धरना दिया जायेगा. इसके लिए प्रखंड में पर्यवेक्षक मनोनीत किये गये हैं. इसमें गिरीश प्रसाद सिंह को पीरपैंती, भोला प्रसाद साह को कहलगांव, लुटेश्वर प्रसाद यादव को सन्हौला, गोनेलाल मंडल, विपिन बिहारी यादव को सबौर, निहालउद्दीन अहमद को जगदीशपुर, रितेशचंद्र झा को नाथनगर, प्रमोद मंडल को शाहकुंड, महेश राय को सुलतानगंज, मुजफर अहमद को भागलपुर नगर, अशोक यादव को नारायणपुर, गिरधर राय को बिहपुर, रामविनोद सिंह को खरीक, राजेश कुमार नवगछिया, अवधेश कुमार साह को गोपालपुर, राधाकृष्ण सिंह को रंगरा, जगत दूबे को इस्माइलपुर के लिए मनोनीत किये हैं. सभी पर्यवेक्षक अपने प्रभार के प्रखंड अध्यक्ष से को-ऑर्डिनेट करेंगे. बैठक में सभी विधानसभा सीट पर महागंठबंधन की जीत पर बधाई दी. इस दौरान 93 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी जगतारणी देवी के निधन पर गहरा दुख जताया. इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण किया. मौके पर अरुण वर्मा, रोहित शुक्ला, चंद्रमोहन झा, अर्जुन प्रसाद साह, राजीव रंजन आदि उपस्थित थे. गिरीश प्रसाद सिंह के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष को दी शिकायत कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष डॉ अभय आनंद ने बताया कि कार्यकारी जिला अध्यक्ष की हैसियत से बुधवार को बैठक करना अवैधानिक है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला अध्यक्ष सहित गिरीश प्रसाद सिंह ने चुनाव के दौरान विधायक अजीत शर्मा का विरोध किया था. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें