चुनाव में विरोधी खेमा के लिए काम करने वाले जदयू पदाधिकारियों की होगी छुट्टी -जिला के दर्जनभर जदयू पदाधिकारियों पर गिर सकती है गाज-24 व 25 दिसंबर को पटना में पार्टी की बैठक में होगा फैसला- आंतरिक रिपोर्ट में जिला संगठन के कई पदाधिकारियों के हैं नाम संवाददाता,भागलपुर विधानसभा चुनाव में भागलपुर जिले के सातों सीटों पर मुख्य मुकाबला जदयू-राजद महागंठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच हुआ. जदयू-राजद की ओर से सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशी घोषित होने के बाद जिला स्तर के कई पदाधिकारी पार्टी प्रत्याशी के लिए काम नहीं करके विरोधी प्रत्याशियों के लिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से काम किया. पदाधिकारियों के द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों की रिपोर्ट पार्टी प्रत्याशी और जिलाध्यक्ष के द्वारा हाइकमान तक पहुंचा दी गयी थी. सूत्रों की माने तो पटना स्तर पर पार्टी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर के द्वारा करायी गयी आंतरिक सर्वे रिपोर्ट में जिले में सातों सीटों पर पार्टी विरोधी काम करने वाले पदाधिकारियों की जानकारी मंगायी थी. बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और पार्टी सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह की अगुवाई में 24 और 25 दिसंबर को पार्टी की बैठक होनी है. बैठक में ऐसे बागी और पार्टी विरोधी काम करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. रिपोर्ट में दर्जनभर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के हैं नाम जिले से भेजी गयी रिपोर्ट और पटना स्तर से करायी गयी आंतरिक रिपोर्ट में लिखा गया है कि पांच साल दल में रहकर काम करने वाले ऐसे पदाधिकारियों की जब चुनाव में जरूरत थी, तो उस समय दल विरोधी काम किये. ऐसे पदाधिकारियों पर क्यों न कार्रवाई की जाये. सूत्रों की माने तो जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी तय है, उनमें प्रदेश सलाहकार मनोज कुमार और शाहकुंड प्रखंड अध्यक्ष नवीन सिंह ने सुलतानगंज में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में काम नहीं कर प्रतिद्वंद्वी रालोसपा प्रत्याशी के पक्ष में काम किया था. को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन आनंदी मंडल, जिला युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी ब्रजकिशोर सिंह, महानगर युवा प्रकोष्ठ के मो शमीम रिजवी आदि ने नाथनगर में पार्टी प्रत्याशी अजय मंडल की जगह जन अधिकार पार्टी के अबु कैसर के पक्ष में कैंपन किया. महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रीता कुशवाहा और सेवा दल प्रकोष्ठ के मनोज मंडल ने नाथनगर सीट से रालोसपा प्रत्याशी अमर सिंह कुशवाहा के पक्ष में प्रचार किया था. इसी प्रकार 20 सूत्री के उपाध्यक्ष अलीम अंसारी ने भी सक्रिय रूप से पार्टी के विरोध में काम किया. भागलपुर सीट पर महा गंठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष में काम नहीं कर प्रदेश पदाधिकारी संजय साह और प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अमरदीप साह ने भी भाजपा प्रत्याशी अर्जित चौबे के लिए काम किया था.
BREAKING NEWS
चुनाव में विरोधी खेमा के लिए काम करने वाले जदयू पदाधिकारियों की होगी छुट्टी
चुनाव में विरोधी खेमा के लिए काम करने वाले जदयू पदाधिकारियों की होगी छुट्टी -जिला के दर्जनभर जदयू पदाधिकारियों पर गिर सकती है गाज-24 व 25 दिसंबर को पटना में पार्टी की बैठक में होगा फैसला- आंतरिक रिपोर्ट में जिला संगठन के कई पदाधिकारियों के हैं नाम संवाददाता,भागलपुर विधानसभा चुनाव में भागलपुर जिले के सातों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement