21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्द हवाओं से ठिठुरा जनजीवन, न्यूनतम पारा 4.6 डग्रिी सेल्सियस गिरा

सर्द हवाओं से ठिठुरा जनजीवन, न्यूनतम पारा 4.6 डिग्री सेल्सियस गिरासंवाददाता, भागलपुरपहाड़ों पर गिरी बर्फ का असर अब भागलपुर की आबोहवा पर पड़ने लगा है. वायुमंडल में बिखरी सर्द ने हवाओं की गलबहियां ने लोगों को ठिठुरने को मजबूर कर दिया. रोजाना की अपेक्षा उत्तर-पूर्वी हवा की गति तीन गुना हो गयी और 24 घंटे […]

सर्द हवाओं से ठिठुरा जनजीवन, न्यूनतम पारा 4.6 डिग्री सेल्सियस गिरासंवाददाता, भागलपुरपहाड़ों पर गिरी बर्फ का असर अब भागलपुर की आबोहवा पर पड़ने लगा है. वायुमंडल में बिखरी सर्द ने हवाओं की गलबहियां ने लोगों को ठिठुरने को मजबूर कर दिया. रोजाना की अपेक्षा उत्तर-पूर्वी हवा की गति तीन गुना हो गयी और 24 घंटे में ही रात का पारा साढ़े चार डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया. अगर दिन भर धूप की गुनगुनाहट न रहीं होती, तो दिन में भी सर्दी और कहर ढाया होता. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले पांच दिनों तक ऐसे ही सुबह-शाम और रात ठिठुरेगी और दिन में गुनगुनी धूप रहेगी. आमतौर पर उत्तर में हिमालय क्षेत्र और पूरब में कश्मीर क्षेत्र में 20 दिसंबर से बर्फबारी होती है, लेकिन इस बार एक सप्ताह पहले ही इन स्थानों पर बर्फबारी हो गयी, जिससे समूचे हिमालय क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ गयी. मंगलवार को अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8.2 डिग्री सेल्सियस था जो सोमवार के मुकाबले मंगलवार के न्यूनतम तापमान में पारा 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे है. मंगलवार को आर्द्रता 92 प्रतिशत रहा, जबकि हवाओं की गति रोजाना की अपेक्षा तीन गुना बढ़ गयी. मंगलवार को दो किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-पूर्वी हवा चली. सुबह गलन बढ़ी, तो लोगों की परेशानियां बढ़ गयी. विशेष कर वे लाेग जिन्हें सुबह-सुबह घर से निकलना पड़ता है. सुबह-सुबह टहलने निकले लोगों को हवाएं चुभने लगी. कहीं नहीं दिखा अलाव, ठिठुरते दिखे लोगशहर में व्यक्तिगत लोगों द्वारा अलाव की व्यवस्था करने की बात छोड़ शहर के किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलता नहीं दिखा. सैंडिस कंपाउंड के जेपी द्वार, रेलवे स्टेशन परिसर, बस स्टैंड तिलकामांझी, प्राइवेट बस स्टैंड निकट रेलवे स्टेशन, गिरधारी साह हाट स्थित सब्जी मंडी, सदर अस्पताल, मायागंज अस्पताल के आसपास सुबह छह बजे से आठ बजे के बीच एक भी अलाव जलता नहीं दिखा. इन स्थानों पर लोग सर्द से ठिठुरते दिखे. सुबह-शाम व रात ठिठुरेगी और दिन होगी गुनगुनीमौसम वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार बताते हैं कि अगले चार-पांच दिनों तक दिन का पारा 22.8 डिग्री के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान आठ से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच.सूर्य के डूबने से लेकर अगले दिन उगने तक ठिठुरन, कोहरे से भरी होगी. हवा लोगों काे चुभेगी. दिन भर गुनगुनी धूप होने से लोगों को राहत रहेगी. अगले पांच दिन के मौसम का पूर्वानुमानतिथि अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान16 दिसंबर 22 डिग्री सेल्सियस 8 डिग्री सेल्सियस17 दिसंबर 23 डिग्री सेल्सियस 9 डिग्री सेल्सियस18 दिसंबर 22 डिग्री सेल्सियस 10 डिग्री सेल्सियस19 दिसंबर 22 डिग्री सेल्सियस 9 डिग्री सेल्सियस20 दिसंबर 22 डिग्री सेल्सियस 9 डिग्री सेल्सियस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें