धनबाद: पूर्व घोषणा के अनुरूप इंट्री इन सर्विस की क्लास एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में सोमवार से शुरू हो गयी. पहले दिन करीब पचास छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसमें धनबाद के चर्चित कोचिंग संस्थानों के फैकल्टी को क्लास के लिए बुलाया जा रहा है. प्राचार्य डॉ. किरण सिंह ने बताया कि यूजीसी के सौजन्य से चल रही है यह क्लास. यह क्लास कॉलेज की छात्राओं को रोजगारोन्मुख शिक्षा के जरिये उनके विकास में वरदान साबित होगा. छात्राओं से अपील है कि वह इसका अधिक से अधिक लाभ उठायें.
क्या होगी तैयारी : रोजगार से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिता मसलन बैंकिंग, एसएससी, रेलवे आदि परीक्षा के लिए इसमें किया जायेगा छात्राओं को ट्रेंड.
क्या है अर्हता: इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर तथा बीएड की एससी, एसटी, ओबीसी तथा अल्पसंख्यक छात्रएं क्लास कर सकती है.