24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा दर्जन लोगों पर गिर सकती है गाज

– विवि प्रशासन जांच रिपोर्ट आने का कर रहा इंतजार भागलपुर : परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों से विवि प्रशासन सख्ती से निबटने की तैयारी में जुट गया है. शनिवार को कुलपति के आवास पर हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में आधा दर्जन लोगाें के नामों पर चर्चा की गयी है. परीक्षा विभाग में पूर्व […]

– विवि प्रशासन जांच रिपोर्ट आने का कर रहा इंतजार
भागलपुर : परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों से विवि प्रशासन सख्ती से निबटने की तैयारी में जुट गया है. शनिवार को कुलपति के आवास पर हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में आधा दर्जन लोगाें के नामों पर चर्चा की गयी है.
परीक्षा विभाग में पूर्व में सेवा दे चुके पदाधिकारी व कर्मचारी के कार्यकाल में रिजल्ट, कॉपी से छेड़छाड़ का मामला सिर चढ़ कर बोल रहा था. यहां तक कि रिजल्ट गड़बड़ी को लेकर छात्र संगठनों द्वारा विवि में हंगामा व बंद भी कराया गया था. तमाम चीजों को लेकर विवि प्रशासन उन लोगों के खिलाफ गुपचुप तरीके से जांच में जुट गयी है.
कुछ नाम विवि प्रशासन के सामने आ भी चुके हैं, लेकिन उसे और पुख्ता करने के लिए जांच टीम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. विवि सूत्रों के अनुसार पिछले तीन कुलपति के कार्यकाल में परीक्षा विभाग में रिजल्ट, कॉपी में अवैध रूप से नंबर बढ़ाने का मामला सामने आया था. इसे लेकर गुप्त तरीके से विवि प्रशासन ने जांच टीम बनायी. टीम जांच आरंभ कर दी है.
इसमें परीक्षा विभाग में पूर्व में कार्यरत पदाधिकारी व कर्मचारी का नाम सामने आया. उनलोगों पर नजर रखा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार आधा दर्जन लोगों का नाम सामने आ चुका है. विवि प्रशासन उनके ऊपर कार्रवाई करने की तैयारी भी अंदर ही अंदर शुरू कर दी है. हालांकि इस बारे में विवि प्रशासन अभी कुछ बताने से इनकार कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें