24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफेद रफ्लिेक्टर टालेगी दुर्घटना

सफेद रिफ्लेक्टर टालेगी दुर्घटना -चालक को दूर से ही दिखायी देगा सिगनल -चालकों से न हो संपर्क भंग, वॉकी टॉकी के लिए दी जा रही अतिरिक्त बैटरियां संवाददाता, भागलपुरबढ़ते कोहरे को देखते हुए रेल प्रशासन ने रेलवे ट्रैक पर चालक व परिचालक की सुविधा के लिए इंतजामात करना शुरू कर दिया है. बढ़ते कोहरे को […]

सफेद रिफ्लेक्टर टालेगी दुर्घटना -चालक को दूर से ही दिखायी देगा सिगनल -चालकों से न हो संपर्क भंग, वॉकी टॉकी के लिए दी जा रही अतिरिक्त बैटरियां संवाददाता, भागलपुरबढ़ते कोहरे को देखते हुए रेल प्रशासन ने रेलवे ट्रैक पर चालक व परिचालक की सुविधा के लिए इंतजामात करना शुरू कर दिया है. बढ़ते कोहरे को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने चालकों की सुविधा के लिए सिगनलों के आसपास सफेद रिफ्लेक्टर लगाये हैं. यानी चूना की पट्टी लगायी गयी है, ताकि चालक को दूर से ही सिगनल दिखायी दे सके. इसके साथ ही घंटों लेट हो रही ट्रेनों के कारण चालकों को कनेक्टिविटी के लिए वॉकी टॉकी की अतिरक्ति बैटरियां उपलब्ध कराये जाने की जानकारी मिली है. चालकों की सुविधा के लिए लगा फाॅग सिगनल, छोड़े जाते पटाखे चालकों की सुविधा के लिए भागलपुर में मैनुअल सिगनल के पास फॉग सिगनल लगाये गये हैं, जहां ट्रेन आने से पहले पटाखे छोड़े जाते हैं. पटाखा फटने के साथ काला धुआं उठता है, जिससे चालकों को पता लग जाता है कि आगे सिगनल है और स्टेशन आनेवाला है. इसके लिए भरपूर मात्रा में पटाखे की खरीदारी की गयी है. रेलवे ने जारी किया एडवाइजरी कोहरे के कारण ट्रेनें धीमी रफ्तार से चल रही है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. कोहरे के चलते यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेल प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. इसे लेकर रेल प्रशासन द्वारा रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देशित किया गया है कि वह यात्रियों को स्टेंशनों पर रेल गाड़ियों की स्थिति के बारे में नियमित माइकिंग कराते रहे. बीमार यात्रियों को दवाई पर्याप्त मात्रा में लेकर यात्रा करने का अनुरोध किया जाये.रेलवे ने जारी किये निर्देश -रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ियों की स्थिति के बारे में नियमित रूप से माइकिंग किया जाये.-विलंब से चलने वाली गाड़ियों में पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाये. रेलवे का यात्रियों से अनुरोध-यात्रा प्रारंभ करने से पहले यात्री इंतजार करने से बचने के लिए 139 नंबर पर कॉल कर गाड़ी की स्थिति का पता करें.-बच्चों के साथ यात्रा करने वाले परिजन शिशु आहार दूध व फल आदि लेकर यात्रा करे.-बीमार यात्री अपने साथ दवा पर्याप्त मात्रा में लेकर चलें. बॉक्स मैटर हर दो स्टेशनों के बीच रात भर हो रही ट्रैक की मॉनिटरिंगबढ़ते कोहरे को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रैक की मॉनीटरिंग शुरू कर दी है. रोजाना शाम चार बजे से सुबह आठ बजे तक हर दो स्टेशन के बीच पेट्रोल वैन चलायी जा रही है. स्थानीय रेलवे अधिकारियों की मानें, तो एक तरफ से पेट्रोल वैन चलता है और दूसरी ओर वाले को हैंड ओवर करता है. इसके लिए हर बीट पर चार-चार आदमी को लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें