…और आने से पहले मिटा दिया-फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विविध परिधानों में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अलग-अलग सामाजिक जागरूकता का दिया संदेशफोटो नंबर : आशुतोष या छोटू संवाददाता, भागलपुरभागलपुर महोत्सव के मंच पर शनिवार को आकर्षक परिधानों में उतरे नन्हें-मुन्ने बच्चों ने न केवल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शामिल होने की दक्षता साबित की, बल्कि भागलपुरवासियों के लिए एक संदेश भी छोड़ गये. आर्यन कंठ ने भ्रूणहत्या के विरोध में संदेश देते हुए लहू-लुहान बच्चे की शक्ल में खुद को मंच पर उतारा. अपने संदेश में कहा कि मम्मा मुझे प्लीज मत मारो, क्या थी गलती, जो आने से पहले ही मिटा दिया. अपने आंचल की ममता से हटा दिया. बॉबी कुमारी झांसी की रानी बन कर देश की रक्षा का संकल्प लिया. प्रज्ञान जुगनू ने दूधवाला बन कर हाल के दिनों में बिहार सरकार की ओर से शराबबंदी को लागू करने का समर्थन किया और कहा कि अब दारू बंद हो गेलै, अब सभ्भै लोग सिनी खूब दूध पीतै. दूध वाला रौ रोजगार बढ़ी जेतै. लीशा कश्यप चाइनिज गर्ल बनी और चीन के उद्यमिता से प्रेरणा लेने की बात कही. खुशी काली मां बनी. इस दौरान किसी ने डिटॉल बन कर स्वच्छ रहने और स्वस्थ रहने का संदेश दिया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आशुतोष पाठक, रक्षम चौरसिया, कनिष्क कश्यप, आयूषी, अनन्या, मीठी, सक्षम राज, मयूरी संतोष मोरे, आर्यन कंठ, निखिल सिंह, बॉबी, खुशी लाठ, लिशा कश्यप, प्रज्ञान जुगनू, सौम्या ने हिस्सा लिया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कोई शंकर भगवान, कोई परी, कोई दुल्हन तो कोई राम के रूप में आया था.
BREAKING NEWS
…और आने से पहले मिटा दिया
…और आने से पहले मिटा दिया-फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विविध परिधानों में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अलग-अलग सामाजिक जागरूकता का दिया संदेशफोटो नंबर : आशुतोष या छोटू संवाददाता, भागलपुरभागलपुर महोत्सव के मंच पर शनिवार को आकर्षक परिधानों में उतरे नन्हें-मुन्ने बच्चों ने न केवल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शामिल होने की दक्षता साबित की, बल्कि भागलपुरवासियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement