इसके अलावा खोवा वाला, मावा वाला समेत विभिन्न वेराइटी की तिलकुट व लड्डू 300 से 400 रुपये किलो बिक रहे हैं. उन्होंने ने बताया शहर कुछ ऐसे भी तिलकुट दुकानें हैं, जो मकर संक्रांति के आसपास के दिनों में 25 से 30 क्विंटल तिलकुट का रोजाना का कारोबार करते हैं. यहां से बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई तक सप्लाई होती है. अभी से ही गया, देवघर व दुमका के कारीगर को तिलकुट बनाने के लिए बुला लिया गया है.50 हजार तक होगा कारोबार शहर में 25 से अधिक तिलकुट की दुकानें अभी ही सजी है, जो मकर संक्रांति आने तक और बढ़ सकते हैं.
BREAKING NEWS
कारोबार: 25 से अधिक तिलकुट की दुकानें, गया व देवघर से पहुंचे कारीगर, सुगंधित हुआ बाजार
भागलपुर : ठंड के दस्तक के साथ ही शहर के तिलकामांझी, वेराइटी चौक, इनारा चौक, आनंद चिकित्सालय रोड आदि स्थानों पर तिलकुट की दुकानें सजने लगे हैं. तिलकुट कारोबारी संजय कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी 180 रुपये किलो चीनी वाला तिलकुट व और गुड़ वाला तिलकुट 200 से […]
भागलपुर : ठंड के दस्तक के साथ ही शहर के तिलकामांझी, वेराइटी चौक, इनारा चौक, आनंद चिकित्सालय रोड आदि स्थानों पर तिलकुट की दुकानें सजने लगे हैं. तिलकुट कारोबारी संजय कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी 180 रुपये किलो चीनी वाला तिलकुट व और गुड़ वाला तिलकुट 200 से 220 रुपये किलो में बिक रहा है.
दुकानदार गुड्डू ने बताया कि ठंड आने पर तिलकुट लोगों की चाहत बन जाती है. इसलिए अन्य कारोबार छोड़ कर तिलकुट के कारोबार करते हैं. वे गरमी में आम व लीची का कारोबार करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement