24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के लिए::::हाल मनरेगा का: नहीं मिल रहे मजदूरों का जॉब

पटना के लिए::::हाल मनरेगा का: नहीं मिल रहे मजदूरों का जॉब जून माह से हड़ताल पर गये पंचायत रोजगार सेवक की नहीं हुई प्रतिनियुक्ति पंचायत रोजगार सेवक के नहीं होने से पुरानी योजना का भुगतान भी लंबित भागलपुर: जिले में छह माह के दौरान मनरेगा की हाल बेहाल है. योजना में पंचायत स्तर पर चल […]

पटना के लिए::::हाल मनरेगा का: नहीं मिल रहे मजदूरों का जॉब जून माह से हड़ताल पर गये पंचायत रोजगार सेवक की नहीं हुई प्रतिनियुक्ति पंचायत रोजगार सेवक के नहीं होने से पुरानी योजना का भुगतान भी लंबित भागलपुर: जिले में छह माह के दौरान मनरेगा की हाल बेहाल है. योजना में पंचायत स्तर पर चल रहे तमाम विकास कार्य एक तरह से ठप पड़े हुए हैं. जून माह से हड़ताल पर गये पंचायत रोजगार सेवक(पीआरएस) की प्रतिनियुक्ति नहीं हो पायी है. वहीं नये प्रभार के तौर पर कार्य कर रहे पीआरएस पूरी तरह योजना को गति देने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं. इन प्रभारी पीआरएस से पुरानी योजना के लंबित भुगतान निबटारे का ही काम लिया जा रहा है. अंचलों में मनरेगा का काम ठप होने की स्थिति में सबसे बुरी स्थिति उन मजदूरों की है, जिनकी रोजी-रोटी इससे चलती है. जिले में 375219 जाॅब कार्ड के बदले दिसंबर में 4573 लोग ही जॉब कर रहे हैं. वही मनरेगा में 55 फीसदी ही लक्ष्य को पूरा किया जा सका है, जबकि वित्त वर्ष पूरा होने में तीन माह ही शेष हैं. मनरेगा के तहत वर्ष 2015-16 में चयनित काम वर्ग कामों की संख्या ग्रामीण पेयजल 8बाढ़ नियंत्रण 176लघु सिंचाई 1168भूमि विकास 838ग्रामीण जनसंपर्क 5197ग्रामीण स्वच्छता 12879जल संरक्षण 1273यह है जारी जॉब कार्ड व काम कर रहे मजदूर ब्लॉक जाॅब कार्ड काम कर रहे मजदूर इस्माइलपुर 4527 0खरीक 20103 32गोपालपुर 11034 0गोराडीह 23697 197कहलगांव 43968 823जगदीशपुर 22002 553नाथनगर 24931 266नारायणपुर 20359 0नवगछिया 16483 496पीरपैंती 46807 408बिहपुर 17224 139रंगरा 10676 41शाहकुंड 30802 538सबौर 20099 439सुलतानगंज 35068 4458सन्हौला 27439 1519 कोट=बरखास्त पीआरएस को रखने के लिए सचिव स्तर से कोई पत्र नहीं आया है. पत्र के आने के बाद इन्हें रखा जायेगा. फिलहाल पीआरएस की कमी से मनरेगा के काम प्रभावित चल रहे हैं. मगर प्रभार के तौर पीआरएस से अधिक से अधिक काम लिया जा रहा है. अमित कुमार, उप विकास आयुक्त, भागलपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें