भगवान आदिनाथ की निकली शोभायात्रा- नासिक स्थित मांगी तुंगी पर्वत पर 108 फीट ऊंची प्रतिमा ‘स्टेचू ऑफ अहिंसा’ के लिए चल रहा है अभियानफोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुरमहाराष्ट्र नासिक जिला स्थित मांगी तुंगी पर्वत पर निर्माणाधीन भगवान आदिनाथ की 108 फीट ऊंची प्रतिमा ‘स्टेचू ऑफ अहिंसा’ को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को रथ भागलपुर पहुंचा. कोतवाली चौक स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली गयी, जो एमपी द्विवेदी रोड, स्टेशन चौक, वेराइटी चौक, डीएन सिंह रोड, खलीफाबाग चौक, डाॅ आरपी रोड होते हुए पुन: मंदिर परिसर में पूरी हुई. गाजे-बाजे के साथ निकली विश्व शांति कलश रथयात्रा में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान भगवान आदिनाथ का जयकारा लगा. सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने बताया कि प्रतिमा का लोकार्पण 17 फरवरी 2016 को किया जायेगा. यह विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. उन्होंने बताया कि शांति-अहिंसा रथ पिछले चार माह से मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व बिहार के आरा से चल कर भागलपुर पहुंचा है. यहां से यह रथ ब्रह्मपुर, धलियान होते हुए पूर्वोत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है. भागलपुर पहुंचने पर रथ का विधिवत पूजन पंडित प्रवीण शास्त्री ने किया. सौधर्म इंद्र विजय रारा ने व मंगल आरती श्रीचन्द पाटनी और इंद्र कलश सुमति पाटनी ने किया. मौके पर मुख्य रूप से श्रीगोपाल जैन, मोतीलाल पाटनी, भंवर लाल विनायका, शांति काला, प्रकाश बड़जात्या, अशोक पाटनी, डाॅ निर्मल व राजीव पाटनी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
भगवान आदिनाथ की निकली शोभायात्रा
भगवान आदिनाथ की निकली शोभायात्रा- नासिक स्थित मांगी तुंगी पर्वत पर 108 फीट ऊंची प्रतिमा ‘स्टेचू ऑफ अहिंसा’ के लिए चल रहा है अभियानफोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुरमहाराष्ट्र नासिक जिला स्थित मांगी तुंगी पर्वत पर निर्माणाधीन भगवान आदिनाथ की 108 फीट ऊंची प्रतिमा ‘स्टेचू ऑफ अहिंसा’ को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में अभियान चलाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement