साइबर क्राइम से बचने के लिए रहें जागरूक : एसएसपी एटीएम से पैसा निकालने के पहले रहे सावधान- एटीएम कार्ड का पिन कोड किसी को नहीं बतायें- एटीएम में अगल बगल खड़े लोगों से नहीं लें मदद- निकासी के समय की- पैड की कैंसिल बटन दबा कर फंक्शन की जांच कर ले राजेश यादव, भागलपुरसाइबर क्राइम आज जनता व पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गयी है. इससे बचने का एक मात्र उपाय जागरूकता है. उक्त बातें एसएसपी विवेक कुमार ने कही. उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी लोगों को शिकार बनाने के लिए हर दिन नये नये तकनीक को अपना रहे हैं. वे भाेल भाले लोगों को झांसे में लेकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. साइबर अपराधी सोशल साइट पर भी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. हैलो .. हैलो मैं बैंक मैनेजर बोल रहा हूं… आज कल साइबर क्राइम के तहत सबसे अधिक मामला एटीएम से अवैध रूप से पैसा निकासी करने का सामने आ रहा है. साइबर अपराधी शिकार को सबसे पहले मधुर आवाज में कहते हैं हैलो.. हैलो मैं फलां बैंक का अधिकारी या मैनेजर बोल रहा हूं. वह भोले-भाले लोगों से एटीएम कार्ड का नंबर व पिन नंबर पूछ कर राशि की निकासी कर लेते हैं. क्वीक फिक्स डाल देते हैं अपराधीसाइबर अपराधी कम चहल पहल वाले एटीएम बूथ पर रुक कर शिकार का इंतजार करते हैं. शिकार के पहुंचते ही वे एटीएम के अंदर घुस कर बूथ के नबंर पैड पर क्वीक फिक्स की माचिस की तिली डाल पैड को जाम कर देते हैं. लोग बूथ में एटीएम कार्ड डाल पैसे निकालने की प्रक्रिया करने लगते हैं, लेकिन की -पैड का नंबर पैड जाम रहने के कारण निकासी नहीं हो पाता है. वह हार कर बाहर निकलता है. इसके बाद अपराधी नयी तकनीक अपना कर उसी पिन कोड के सहारे निकासी कर लेता है. धोखे दे बदलते हैं कार्ड एटीएम बूथ पर साइबर अपराधी दो तीन की संख्या में मौजूद होते हैं. कभी कभी कुछ लोग गलत ढंग से निकासी करने लगते हैं. परिणामस्वरूप उसका पैसा निकासी नहीं होता है. बार बार ऐसा करते देख वहां खड़े अपराधी बिना मांगे सहायता करने लगते हैं. इसी बीच ग्राहक का एटीएम कार्ड बदल कर कहते हैं दूसरे बूथ पर ट्राय करें. इसके बाद चालाकी से निकासी कर गायब हो जाते हैं. खुफिया कैमरा से बनाते हैं कार्ड का क्लोनसाइबर अपराधी आज काफी हाइटेक तरीके से अपराध को अंजाम दे रहे हैं. वह बूथ के किसी हिस्से में चुपके से बटन आकार के खुफिया कैमरा लगा देते हैं. ग्राहक जब निकासी की प्रक्रिया अपनाते हैं तो उसकी सारी वीडियो रिकार्ड कर लेते हैं. बाद में उसी एटीएम कार्ड के चिप्स का क्लोन तैयार कर दूसरा कार्ड बनवा लेते हैं. इस क्लोन एटीएम कार्ड की सहायता से वीडियो में रिकार्ड पिन नंबर से ग्राहकों का पैसा निकाल लेते हैं. हाल के दिनों में एटीएम से अवैध निकासी के कई मामले सामने आये हैं. पीड़ित लोग पुलिस में इसकी शिकायत करते हैं. पुलिस ऐसे अपराध का अनुसंधान करती है. कभी कभी पुलिस को सफलता भी मिलती है, लेकिन अधिकतर मामले में अपराधी पकड़ से बाहर ही रहते हैं. भागलपुर शहरी क्षेत्र में भी साइबर अपराधियों ने कई लोगों को ठगा है. एक दिसंबर को जवारीपुर के सियाराम सिंह के एटीएम से धोखे से पिन कोड नंबर पूछ कर कुल 28 हजार रुपये निकासी कर ली गयी थी है.
BREAKING NEWS
साइबर क्राइम से बचने के लिए रहें जागरूक : एसएसपी
साइबर क्राइम से बचने के लिए रहें जागरूक : एसएसपी एटीएम से पैसा निकालने के पहले रहे सावधान- एटीएम कार्ड का पिन कोड किसी को नहीं बतायें- एटीएम में अगल बगल खड़े लोगों से नहीं लें मदद- निकासी के समय की- पैड की कैंसिल बटन दबा कर फंक्शन की जांच कर ले राजेश यादव, भागलपुरसाइबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement