21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व वसूली नहीं करनेवाले तीन सीओ से स्पष्टीकरण

राजस्व वसूली नहीं करनेवाले तीन सीओ से स्पष्टीकरण डीडीसी की अध्यक्षता में राजस्व की समीक्षा जमीन का रसीद नहीं कटानेवाले के खिलाफ कार्रवाई वरीय संवाददाता, भागलपुरउप विकास आयुक्त अमित कुमार ने राजस्व वसूली को लेकर तीन अंचलाधिकारी गोराडीह, नाथनगर और इस्माइलपुर से स्पष्टीकरण मांगा है. तीनों ही अंचलाधिकारी की राजस्व वसूली निर्धारित लक्ष्य से 10 […]

राजस्व वसूली नहीं करनेवाले तीन सीओ से स्पष्टीकरण डीडीसी की अध्यक्षता में राजस्व की समीक्षा जमीन का रसीद नहीं कटानेवाले के खिलाफ कार्रवाई वरीय संवाददाता, भागलपुरउप विकास आयुक्त अमित कुमार ने राजस्व वसूली को लेकर तीन अंचलाधिकारी गोराडीह, नाथनगर और इस्माइलपुर से स्पष्टीकरण मांगा है. तीनों ही अंचलाधिकारी की राजस्व वसूली निर्धारित लक्ष्य से 10 फीसदी से भी कम है. मंगलवार को राजस्व की समीक्षा में उन्होंने कहा कि अक्तूबर तक कम से कम 28 प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य था. इस दौरान राजस्व वसूली में जगदीशपुर के 31.49 फीसदी और सुलतानगंज के 23.71 फीसदी तक की वसूली की सराहना की गयी. उन्होंने कहा कि जिला का राजस्व वसूली लक्ष्य 10.15 करोड़ रुपये तय किया है. इसकी तुलना में मात्र 1.51 करोड़ की ही वसूली हो पायी है, जो कि असंतोषजनक है. उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को राजस्व वसूली में तेजी लाने का आदेश दिया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद, डीसीएलआर सदर सुबीर रंजन सहित सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे. जमीन का रसीद नहीं कटाने वाले पर होगी कार्रवाई डीडीसी ने कहा कि अंचलों में वर्षों से जमीन का रसीद नहीं कटाने व लगान जमा नहीं करने वाले बकायेदारों पर कार्रवाई की जाये. इसमें 1000 रुपये बकाया वाले को नोटिस और 5000 रुपये या उससे अधिक के बकायेदारों पर सर्टिफिकेट केस (नीलाम पत्र वाद) कर वसूली की कार्रवाई होगी. शहरी क्षेत्र के बसेरा अभियान की 15 दिन के अंदर मांगी रिपोर्ट डीडीसी ने सभी अंचलाधिकारियों को अभियान बसेरा में तेजी लाने को कहा. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र (नगर निकाय) में 1519 परिवारों का सर्वे के बाद नाम आया है. इन परिवारों की जांच सभी अंचल में करायी जा रही है. अंचलाधिकारी 15 दिन के अंदर सूची का सत्यापन कर रिपोर्ट देंगे. इस पर 22 दिसंबर को दोबारा समीक्षा बैठक होगी. उन्होंने बताया कि विभन्नि अंचलों से अभियान बसेरा के तहत अब तक 422 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जबकि सर्वे के बाद 3057 परिवारों को बसाने के लिए चिह्नित किया गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें