रैन बसेरा में महिलाओं को भी मिलेगा आश्रय ललित किशोर मिश्र, भागलपुरनगर निगम शहर में बनाये गये अपने रैन बसेरों में आश्रय विहीन महिलाओं को भी रहने की व्यवस्था करने जा रहा है. इतना ही नहीं उनके खाने बनाने के सामानों को भी उपलब्ध करायेगा. साथ ही महिलाओं द्वारा लाये उनके समानों को भी रखने की भी व्यवस्था करेगा. शहर के छह रैन बसेरा में यह सुविधा इस माह तक उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. नगर आयुक्त के निर्देश के बाद योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने शाखा के एक सहयोगी के साथ रविवार को शहर के भी छह रैन बसेरा की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया और सारी सूचना नगर आयुक्त को दी. कमरे में लगेगा प्लाइ श्री जायसवाल ने बताया कि सभी रैन बसेरा में बने कमरों के बीचों-बीच एक प्लाई डाल कर रूम का पार्टीशन किया जायेगा और इस तरह एक कमरे में पुरुष और एक में आश्रय विहीन महिला के रात में ठहरने की व्यवस्था की जायेगी. जिन महिलाओं के पास अपना घर नहीं है और रात में स्टेशन और चौक -चौराहों पर अपना गुजर बसर करती हैं, ऐसी महिलाओं के लिए निगम यह व्यवस्था करने जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी रैन बसेरा में रात को निगम द्वारा एक गार्ड रहेगा जो रात को रैन बसेरा व सोने वाले इन लोगों की रखवाली करेगा. उन्होंने बताया कि अगर महिला को भोजन सामग्री नहीं होगी तो निगम उनके लिए बर्तन और चूल्हे भी उपलब्ध करायेेगा. सभी रैन बसेरा में लाइट कंबल ओर सोने के लिए सारी व्यवस्था की जायेगी. स्टेशन चौक पर लगेगा सूचना बोर्ड रैन बसेरा में आश्रय विहीन लोग रहें और रैन बसेरा किस स्थान पर है, इसकी जानकारी के लिए निगम स्टेशन चौक पर सूचना बोर्ड लगायेगा. ताकि रात में स्टेशन पर रात गुजारने वाले लोग ठंड में रैन बसेरा आकर आश्रय ले सकें. वर्तमान में रैन बसेरा की स्थिति ठीक नहीं एक ओर नगर निगम रैन बसेरा में आश्रय विहीन महिलाओं के भी रहने की व्यवस्था करने जा रहा है, वहीं वर्तमान में निगम के रैन बसेराओं की स्थिति ठीक नहीं है. किसी रैन बसेरा पर होटल संचालक का कब्जा है, तो कही साफ-सफाई के अभाव में गंदगी का ढेर लगा है. अधिकतर रैन बसेरा में शौचालय भी नहीं हैं. एक में है, तो उस पर ताला लटका रहता है. सोमवार को प्रभात खबर संवाददाता ने शहर के सभी रैन बसेरा का जायजा लिया. प्रस्तुत है जो देखा, जो पाया.घंटाघर स्थित रैन बसेरा घंटाघर-नवयुुग विद्यालय मार्ग स्थित रैन बसेरा की स्थिति ठीक नहीं है. रैन बसेरा के कमरे तक जाने के लिए बनायी गयी सीढ़ी चढ़ने लायक नहीं है. इस पर गंदगी पसरी है. रैन बसेरा के लिए बनाये गये दो शौचालय में ताला लगा है. कमरे में निगम द्वारा रंगाई का काम लगाया लगया है, लेकिन रूम के छत के प्लास्टर झड़ गये हैं जो रहने वाले आश्रय विहीन लोगों के लिए खतरे का घर है. खंजरपुर स्थित रैन बसेरा खंजरपुर स्थित रैन बसेरा का रूम कूड़ेदान बन गया है. सीढ़ी पर मिठाई दुकानदार का सामान रखा है. सीढ़ी के पास स्थित जमीन पर भी मिठाई वालों ने कब्जा जमा लिया है. पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. मायागंज अस्पताल चौक स्थित रैन बसेेरा मायागंज स्थित रैन बसेरा की स्थिति और भी खराब है. रैन बसेरा के कमरे के भीतर कागज के कार्टून भरे पड़े हैं. कमरे में लंबे समय से सफाई नहीं हुई है. यहां पानी की कोई भी सुविधा नहीं है. इस पर निगम का कोई ध्यान ही नहीं है. बरारी हाई स्कूल चौक स्थित रैन बसेरा इस रैन बसेरा की स्थिति कुछ ठीक है, लेकिन इसका आश्रय विहीन लोग व्यवहार नहीं करते हैं. कमरे के भीतर एक दरी बिछी है. कमरे में भीतर से ताला लगा है. इसमें भी आश्रय विहीन लोग कम ही ठहरते हैं. निगम द्वारा बाहर एक सौ वाट का बल्ब लगा दिया गया है. क्या कहते हैं नगर आयुक्त नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि रैन बसेरा को ठीक करने का काम शुरू हो गया है. हम खुद रैन बसेरा का एक दो दिन के अंदर निरीक्षण करेंगे. रैन बसेरा में आश्रय विहीन महिलाएं जो ठंड में रात में स्टेशन आदि जगहों पर रहती हैं, उन्हें रैन बसेरा में आश्रय दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
रैन बसेरा में महिलाओं को भी मिलेगा आश्रय
रैन बसेरा में महिलाओं को भी मिलेगा आश्रय ललित किशोर मिश्र, भागलपुरनगर निगम शहर में बनाये गये अपने रैन बसेरों में आश्रय विहीन महिलाओं को भी रहने की व्यवस्था करने जा रहा है. इतना ही नहीं उनके खाने बनाने के सामानों को भी उपलब्ध करायेगा. साथ ही महिलाओं द्वारा लाये उनके समानों को भी रखने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement