भागलपुरः शहर की समस्याओं व सड़कों की खराब स्थिति को लेकर मंगलवार को भी शहर का सियासी पारा गरम रहा. किसी ने धरना दिया, तो किसी ने पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया. दूसरी ओर शहर में रोजाना लग रहे जाम से छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से तिलकामांझी चौक से जीरो माइल तक जानेवाली छोटी गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है.
ये गाड़ियां बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हो कर जायेंगी. मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में पटल बाबू रोड पर धरना देकर सड़क जाम किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व भागलपुर विधायक सह पूर्व मंत्री अश्विनी कुमार चौबे कर रहे थे. वह बैलगाड़ी पर आये थे. इस दौरान दो घंटे तक सड़क जाम रहा. जाम के बाद श्री चौबे व उनके समर्थक डीएम से मिले.
डीएम ने 15 दिन में सड़क चलने लायक बनवा देने की बात कही. दूसरी ओर जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने एनएच-80 पर मुख्य डाकघर के समीप सांसद शाहनवाज हुसैन का पुतला दफनाया और कचहरी चौक पर प्रदर्शन करते हुए विधायक अश्विनी चौबे का पुतला दहन किया. इससे पूर्व कांग्रेस नेता अजीत शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सांसद व विधायक का अरथी जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण कराया.