27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के लिए उतरेंगे सड़क पर

आम लोगों व सभी एनजीओ के प्रतिनिधियों से जाम में शामिल होने की अपील भागलपुर: लंबे समय से जजर्र सड़क से परेशान शहरवासी एक बार फिर सड़क पर उतरने को तैयार हैं. इस कड़ी में सोमवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना देंगे. इसके लिए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम भी पूरा हो गया है. मंगलवार […]

आम लोगों व सभी एनजीओ के प्रतिनिधियों से जाम में शामिल होने की अपील

भागलपुर: लंबे समय से जजर्र सड़क से परेशान शहरवासी एक बार फिर सड़क पर उतरने को तैयार हैं. इस कड़ी में सोमवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना देंगे. इसके लिए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम भी पूरा हो गया है. मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ता भी पटल बाबू रोड को दो घंटे के लिए जाम कर सरकार से बेहतर सड़क की मांग करेंगे. इसके लिए शनिवार को उपाध्यक्ष सज्जन अवस्थी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी और आम लोगों व सभी एनजीओ के प्रतिनिधियों से जाम में शामिल होने की अपील की गयी है. सड़क की समस्या को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह विधायक अश्विनी कुमार चौबे के नेतृत्व में धरना दिया था. कांग्रेस नेताओं ने भी अधिकारियों से मिल कर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की थी. कैंप जेल से तिलकामांझी के बीच सड़क की खराब स्थिति पर स्थानीय लोग भी कई बार जाम कर चुके हैं. उम्मीद है कि इस बार कांग्रेस की ओर से हो रहे धरना व भाजपा की ओर से हो रहे सड़क जाम में आम लोग भी सहयोग करेंगे. कैंप जेल से तिलकामांझी चौक के बीच तकरीबन एक किमी लंबी सड़क को बनाने में राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर का दम फूल रहा है. कार्य की प्रगति इतनी धीमी है कि दिसंबर तक भी निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना नहीं है. रविवार को नोइंट्री नहीं रहने के कारण सुबह से ही कैंप जेल से तिलकामांझी चौके के बीच जाम का सिलसिला शुरू हो गया. जाम हटने के इंतजार में अधिकारियों का दोपहर बीत गया. इसके बाद भी जाम नहीं हटा, तो अधिकारियों ने यातायात प्रभारी को बुलाया और जाम हटवाया. तब जाकर सड़क निर्माण कार्य शुरू करना संभव हो सका. दोपहर से लेकर शाम तक करीब 25 मीटर ही डीएलसी का काम ही हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें