खेलते वक्त खिलाड़ी को लगी चोट, हालत गंभीरफोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरजिला स्कूल के प्रांगण में चल रहे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी खेलते वक्त औरंगाबाद की महिला खिलाड़ी घायल हो गयी. गंभीर अवस्था में उसे मायागंज अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में भरती कराया गया है, जहां वह समाचार लिखे जाने तक बेहोश थी. औरंगाबाद से आयी टीम की महिला खिलाड़ी प्रियंका सिंह (18 वर्ष) पुत्री स्व सत्येंद्र सिंह शुक्रवार को जिला स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अपना मैच खेल रही थी. खेलते वक्त वह मैदान में गिरी और सिर के पीछे उसे चोट लग गयी. चोट लगते ही वह बेहोश हो गयी. आनन-फानन में उसे जेएलएनएमसीएच (मायागंज अस्पताल) में भरती कराया गया. अस्पताल के मेडिसिन विभाग के बेड नंबर एस 22 में भरती प्रियंका का इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उसे वोमिटिंग हुई. प्रियंका का इलाज कर रहे डॉ अभिषेक अग्रवाल की देखरेख में उसका सिटी स्कैन कराया गया है. इतनी बड़ी घटना होने के बाद दोपहर ढाई बजे तक अस्पताल में जिले का एक भी जिम्मेदार नहीं पहुंचा था. मौके पर प्रियंका का कोच ही था.
BREAKING NEWS
खेलते वक्त खिलाड़ी को लगी चोट, हालत गंभीर
खेलते वक्त खिलाड़ी को लगी चोट, हालत गंभीरफोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरजिला स्कूल के प्रांगण में चल रहे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी खेलते वक्त औरंगाबाद की महिला खिलाड़ी घायल हो गयी. गंभीर अवस्था में उसे मायागंज अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में भरती कराया गया है, जहां वह समाचार लिखे जाने तक बेहोश थी. औरंगाबाद से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement