भागलपुर: इंजीनियरों की गैर मौजूदगी में ही शनिवार को कैंप जेल से तिलकामांझी चौक के बीच सड़क निर्माण का कार्य हुआ. ठेकेदार ने दिन भर में करीब 25 मीटर ही सड़क निर्माण का कार्य करा सके.
इंजीनियरों की अनुपस्थिति के कारण कार्य की प्रगति धीमी गति से चल रही है. शुक्रवार को भी सड़क निर्माण कार्य के दौरान इंजीनियर अनुपस्थित थे. इस संबंध में इंजीनियरों ने बताया कि मुहर्रम की ड्यूटी में लगा दिया गया था. इस कारण निर्माण कार्य स्थल से अनुपस्थित रहना पड़ा. अबतक वन वे सिस्टम लागू नहीं होने और निर्माण कार्य के कारण चौड़ाई की आधा सड़क से आवागमन होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बन रही है. शनिवार को भी जाम लगा और वाहन घंटों फंसे रहे.
वाहन चालकों को रास्ता बदल कर गुजरने की मजबूरी बनी रही. भागलपुर रेलवे स्टेशन से बाबूपुर मोड़ (इंजीनियरिंग कॉलेज) तक सड़क निर्माण कार्य 1059.16 लाख रुपये से करायी जा रही है. निर्माण का कार्य पटना के बादल युवराज कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया है. राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता लाल मोहन प्रजापति ने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य रोजाना होगा. देर से ही सही, लेकिन सड़क मजबूत बनेगी. जल्दबाजी व दबाव बनाया गया, तो कांट्रैक्टर भाग जायेंगे या फिर अनमने तरीके से काम करेंगे. सारी बातों को देखते हुए ही कार्य की अवधि ज्यादा रखी गयी है.