विक्रमशिला पुल पर तैनात होंगे 200 जवानमुख्यालय की स्वीकृति का है इंतजार-विक्रमशिला पुल पर पुलिस के 10 पोस्ट बनाने व ट्रैफिक थाने में 400 पद सृजित करने का प्रस्ताववरीय संवाददाता, भागलपुरजाम की घोर समस्या से कमोबेश हर दिन भागलपुर व यहां आनेवाले अन्य जिलों के लोग परेशान होते हैं. इसमें सबसे बड़ी समस्या विक्रमशिला सेतु पर जाम की है. इससे निबटने के लिए भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ने मुख्यालय को कई नयी व्यवस्था करने के लिए पूर्व में प्रस्ताव भेजा था. इसकी अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है. स्वीकृति मिलने के बाद सेतु पर पुलिस के 200 जवान तैनात किये जायेंगे. जब तक स्वीकृति नहीं मिल जाती, तब तक के लिए जाम से निदान को लेकर सोमवार को एसएसपी विवेक कुमार डीआइजी से मिले. उनसे अनुरोध किया कि इस संकट से निबटने के लिए मार्गदर्शन दिया जाये.सोमवार को एक बार फिर पूर्व में भेजे गये प्रस्ताव को लेकर स्मार पत्र (रिमाइंडर लेटर) एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय को भेजा. प्रस्ताव में कहा गया है कि भागलपुर के ट्रैफिक थाने में 250 ट्रैफिक कांस्टेबल और 150 होम गार्ड के जवानों का पद सृजन की जरूरत है. एसएसपी ने बताया कि पद सृजन हो जाये, तो इनमें 200 जवानों को पुल पर तैनात कर दिया जायेगा. विक्रमशिला पुल पर 10 पोस्ट बनाये जायेंगे, जिसमें नवगछिया का क्षेत्र भी शामिल होगा. प्रस्ताव में शहर के मुख्य बाजार को भी शामिल किया गया है. इसमें प्रावधान किया गया है कि शहर के मुख्य बाजार में सुबह 11 से शाम सात बजे तक चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी रहेगी.एक तरफ विक्रमशिला सेतु पर जाम के कारण लोग बुरी तरह कमोबेश हर दिन परेशान रहते हैं. दो दिन पूर्व रेल राज्य मंत्री पुल पर लगे जाम में फंसना और गोपालपुर के एक मरीज के दम तोड़ देने की घटना यहां पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले जाम में फंसे टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा के पिताजी की भी मौत हो चुकी है. उन्हें इलाज के लिए भागलपुर लाया जा रहा था.
BREAKING NEWS
वक्रिमशिला पुल पर तैनात होंगे 200 जवान
विक्रमशिला पुल पर तैनात होंगे 200 जवानमुख्यालय की स्वीकृति का है इंतजार-विक्रमशिला पुल पर पुलिस के 10 पोस्ट बनाने व ट्रैफिक थाने में 400 पद सृजित करने का प्रस्ताववरीय संवाददाता, भागलपुरजाम की घोर समस्या से कमोबेश हर दिन भागलपुर व यहां आनेवाले अन्य जिलों के लोग परेशान होते हैं. इसमें सबसे बड़ी समस्या विक्रमशिला सेतु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement