राशि सरेंडर करने के बजाय खर्च की बनायें योजना विभागीय समीक्षा बैठक में विभिन्न योजनाओं की व्यय पर हुई चर्चा ब्लॉक स्तरीय राजस्व व विकास संबंधी बैठक में वरीय प्रभारी की होगी मौजूदगीवरीय संवाददाता, भागलपुरउप विकास आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि वित्त वर्ष समाप्ति से पहले विभिन्न योजनाओं के बजट को समय पर खर्च करने की योजना पर ध्यान देना होगा. कई बार राशि के निर्धारित अवधि तक खर्च नहीं कर पाते हैं, इस कारण राशि को सरेंडर करना पड़ता है. वे सोमवार को विभाग की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. बैठक में उन्होंने कहा कि ट्रेजरी विभाग ने विभिन्न विभागों में चल रही योजनाओं के आवंटन व उसकी तुलना में व्यय की रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के आधार पर जिन योजनाओं की आवंटित राशि नहीं खर्च हो पायी है, उस पर तत्काल गौर करना होगा. अपर समाहर्ता(विभागीय जांच) ने कहा कि विभिन्न विभागों में कोर्ट केस के अलावा केंद्रीय, मुख्यमंत्री व जिला जनता दरबार की लंबित केसों का निबटारा जल्द करना होगा. इस समय एमजेसी के पांच, सीडब्लूजेसी के 108 व लोकायुक्त के चार केस लंबित हैं. इसी तरह मुख्यमंत्री दरबार के लंबित 777 मामले में से विगत सप्ताह 24 मामले निबटे, जनता दरबार के 3087 मामले में 67 मामले विगत सप्ताह निबटाये गये. केंद्रीय शिकायत के 186 मामलों में 135 मामले अभी तक लंबित पड़े हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक गुरुवार को जिला में कैंप लगाया जायेगा और लंबित मामले को निबटाये जायेंगे. इस अवसर पर गोपनीय प्रभारी चंदन कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. यह भी मिले निर्देश एक दिसंबर तक प्रत्येक वरीय प्रभारी मासिक भ्रमण कार्यक्रम की रिपोर्ट देंगे. कार्यालय के प्रधान अपने कार्यालय का मुआयना करेंगे. ब्लॉक स्तरीय राजस्व व विकास संबंधी बैठक में वरीय प्रभारी की मौजूदगी होगी.पहले की तरह जिला के वरीय प्रभारी अपने ब्लाॅक का शनिवार को दौरा करेंगे.
BREAKING NEWS
राशि सरेंडर करने के बजाय खर्च की बनायें योजना
राशि सरेंडर करने के बजाय खर्च की बनायें योजना विभागीय समीक्षा बैठक में विभिन्न योजनाओं की व्यय पर हुई चर्चा ब्लॉक स्तरीय राजस्व व विकास संबंधी बैठक में वरीय प्रभारी की होगी मौजूदगीवरीय संवाददाता, भागलपुरउप विकास आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि वित्त वर्ष समाप्ति से पहले विभिन्न योजनाओं के बजट को समय पर खर्च […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement